आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे ये 17 खिलाड़ी, जानें वजह

News

ABC NEWS: आईपीएल 2023 का आगाज होने में महज एक दिन का समय रह गया है और विदेशी खिलाड़ियों की अनुपलब्धता के चलते फ्रेंचाइजियों को शुरुआती प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी समस्या हो रही है. दरअसल, चोट के चलते अभी तक एक दर्जन से भी ज्यादा खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं, वहीं इंटरनेशनल मैच के चलते कई खिलाड़ी टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन करना किसी सिरदर्दी से कम नहीं होगा.

बात आईपीएल के दौरान इंटरनेशनल मैचों की करें तो, इस समय न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज जारी है, वहीं बांग्लादेश को आयरलैंड के खिलाफ घर में मैच खेलने है. इसके अलावा साउथ अफ्रीका को नीदरलैंड्स के खिलाफ दो वनडे मुकाबले खेलने है जिसकी वजह से इन तीन देश के खिलाड़ी देरी से आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ेंगे.

CSK – मथीशा पथिराना और महेश तीक्षाना आईपीएल के पहले 3 मैच मिस करेंगे, वह 8 अप्रैल के बाद उपलब्ध होंगे.

PBKS – कगिसो रबाडा (3 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे), लियाम लिविंगस्टोन कम से कम पहला मैच मिस करेंगे.

LSG – क्विंटन डी कॉक टीम में 3 अप्रैल को शामिल होंगे, वह पहले 2 मैच मिस करेंगे.

SRH – एडेन मार्कराम, मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन पहला मैच मिस करेंगे और 3 अप्रैल को टीम में शामिल होंगे।

GT – डेविड मिलर भी अन्य साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की तरह 3 अप्रैल को गुजरात के साथ जुड़ेंगे. वहीं आयरलैंड के जोशुआ लिटिल मई में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले आईपीएल को बीच में छोड़ देंगे.

KKR – लिटन दास, शाकिब अल हसन शुरुआत में कम से कम 2 मैच मिस करेंगे और टीम से 8 अप्रैल तक जुड़ेंगे, वहीं मई में आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टूर्नामेंट बीच में छोड़ देंगे.

DC – मुस्तफ़िज़ुर रहमान का भी हाल लिटन दास और शाकिब अल हसन जैसा ही है. वहीं लुंगी एनगिडी और एनरिच नॉर्खिया कम से कम पहला मैच मिस करेंगे.

RCB – वानिन्दु हसरंगा बैंगलोर के लिए पहले दो मैच नहीं खेल पाएंगे, वह 8 अप्रैल के बाद ही टीम से जुड़ेंगे. वहीं ग्लेन मैक्सवेल और जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media