ABC NEWS: कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में रावतपुर के शारदा नगर में संचालित आरओ वाटर प्लांट में बुधवार देर रात बाइक सवार दस नकाबपोश युवकों ने धावा बोल दिया और जमकर तोड़फोड़ की. युवकों ने कार व बाइक समेत प्लांट को क्षतिग्रस्त कर दिया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई होने के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू की है.
शारदा नगर के विनायकपुर निवासी धीरेंद्र कुमार गौर आरओ प्लांट संचालक है. बुधवार देर रात प्लांट पहुंचे करीब 10 नकाबपोश बाइक सवार युवकों ने लाठी डंडों व ईद की मदद से प्लांट में तोड़फोड़ शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान वहां खड़ी उनकी कार व बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना में वहां मौजूद उनका मौसी के लड़का शोभित घायल हो गया.
जिसके बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले, जबकि एक किशोर को प्लांट कर्मचारियों ने पकड़ मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया. रावतपुर थाना प्रभारी अमान सिंह ने बताया कि वादी द्वारा एक युवक हैप्पी श्रीवास्तव की पहचान की गई है. जो घटना के बाद फरार हो गया। मौके से पकड़े गए किशोर को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपितों की तलाश की जा रही है. विवाद का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.