ABC NEWS: कानपुर देहात के रसूलाबाद थाने के जोत गांव के मजरा मगनू के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. परिजनों ने गांव की एक महिला के लापता होने के मामले में उस पर लगे आरोप और पुलिस हिरासत में तीन दिन पूछताछ से बदनामी व उत्पीड़न के चलते उसकी मौत का आरोप लगा रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की है.
मगनू निवासी तीस साल का रविशंकर शुक्रवार रात घर के पास बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था. जानकारी होने पर परिजन उसे रात में ही सीएचसी रसूलाबाद ले गए. यहां मौजूद डाक्टर ने उसको जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इससे परिवार में कोहराम मच गया. पति की मौत से पत्नी संजू देवी बदहवास हो गई. पत्नी व परिजनों का कहना है कि गांव की एक महिला के गायब होने पर उसके परिजनों ने रविशंकर पर गायब कराने का आरोप लगाया था, इस पर पुलिस ने उसको तीन दिन हिरासत में रखने के बाद गुरुवार को रिहा किया था. परिजनों का आरोप है कि बदनामी व उत्पीड़न की वजह से वह खासा तनाव में था, इसी के चलते उसकी मौत हो गई. सीएचसी से भेजी गई सूचना पर इंस्पेक्टर जनार्दन प्रसाद व एसआई उम्मेद सिंह ने शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की.
इंस्पेक्टर रसूलाबाद ने बताया कि उसकी शह से मृतक के एक रिश्तेदार पर गांव की महिला को ले जाने का आरोप लगाकर की गई शिकायत पर उससे पूछताछ की गई थी. डाक्टर का कहना है कि परिजन उसे मृत अवस्था में लाए थे, इससे उसकी मौत की वजह अभी साफ नहीं है.