50 के हो गए हो, यार खोज लो अकेलापन तंग कर रहा होगा; राहुल गांधी से बोले असदुद्दीन ओवैसी

News

ABC NEWS: AIMIM यानी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चेतावनी जारी की है. उन्होंने कहा कि परेशान करने वाले को हम छोड़ते नहीं हैं. खबर है कि राहुल ने ओवैसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘यार’ बता दिया था. तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदान में सिर्फ दो दिनों का समय बाकी है.

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘राहुल गांधी बोलने से पहले सोचा करो. आप 50 के पार हो गए हैं। आपको अकेलापन परेशान कर रहा होगा. आपका फैसला है। हम किसी की भी जिंदगी में दखल नहीं देते हैं. हम किसी को भी परेशान नहीं करते हैं, लेकिन अगर कोई हमें परेशान करता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं हैं.’

उन्होंने कहा, ’50 साल के आप हो गए हैं. आपके दिमाग और जुबान पर जो यार यार आ रहा है न, वो कमी आप में है। ढूंढ लो किसी को.’

क्या बोले थे राहुल
25 नवंबर को एक जनसभा के दौरान राहुल ने AIMIM के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पर भी निशाना साधा था. कांग्रेस सांसद ने AIMIM और भारत राष्ट्र समिति को भारतीय जनता पार्टी का साथी बताया था. उन्होंने कहा था, ‘मोदी जी के हैं दो यार, ओवैसी और केसीआर.’ उन्होंने कहा था, ‘केसीआर चाहते हैं कि मोदी पीएम बने रहे, मोदी चाहते हैं कि केसीआर सीएम बने रहें.’

राहुल ने कहा था कि कांग्रेस का पहला लक्ष्य तेलंगाना में केसीआर और केंद्र में भाजपा को हराना है. कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस और बीआरएस के बीच कड़ा मुकाबला है. 30 नवंबर को एक ही चरण में यहां वोटिंग होगी. भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी कार्यक्रम के अनुसार, 3 दिसंबर को मतगणना होनी है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media