आजम खान से योगी सरकार ने जौहर ट्रस्‍ट से वापस ली जमीन, कैबिनेट ने लगाई फैसले पर मुहर

News

ABC NEWS: आजम खान को एक और बड़ा झटका लगा है. योगी कैबिनेट ने जौहर ट्रस्‍ट से जमीन वापस लेने का निर्णय ले लिया है. आजम पर नियमों का उल्लंघन कर जमीन हासिल करने का आरोप लगा है. मंगलवार को योगी कैबिनेट की बैठक के बाद बताया गया कि इस पर फैसला ले लिया गया है. यह जमीन समाजवादी पार्टी सरकार के कार्यकाल के दौरान जौहर ट्रस्‍ट को दी गई थी. जमीन पर एक पब्लिक स्‍कूल संचालित है.

इधर, आजम खान की मुश्किलें लगातार बढ़ी हुई हैं. बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम के दो जन्‍म प्रमाण पत्र मामले में पत्‍नी और बेटे संग सात साल की सजा सुनाए के बाद आजम फिलहाल सलाखों के पीछे हैं. इधर, जौहर ट्रस्‍ट में अनियमितताओं को लेकर उनकी मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. उधर, जाने-माने ठेकेदार फरहत अली से आजम खान के रिश्‍तों को लेकर आयकर विभाग ने भी शिकंजा कस दिया है.

फरहत अली खां और आजम खान के बीच कैसे रिश्ते रहे हैं, कितना ट्रांजेक्शन अथवा चंदा दिया गया है और कितने करोड़ के ठेके आजम ने दिलवाए हैं…इस तरह के तमाम खुलासों की आयकर को उम्मीद है. जिनका आधार बनेगी फरहत के घर से बरामद की गईं डायरी, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और मोबाइल की डिटेल. आयकर अफसरान दिल्ली के आईटी एक्सपर्ट्स से डाटा रिकवरी करा रहे हैं.

मालूम हो कि जौहर विवि बनवाने को जौहर ट्रस्ट को मोटा चंदा दिया गया था. आयकर को आशंका है कि इस चंदे में कर चोरी का बड़ा खेल हुआ है. इसी को लेकर आयकर अफसरान कड़ी से कड़ी जोड़ रहे हैं. इस क्रम में पहले आजम खां के घर छापामारी की गई, जौहर विवि में छापा मारा गया और 27 अक्तूबर को आजम खां के करीबी ठेकेदारों के यहां छापामारी की गई. इस दौरान गायत्रीपुरम निवासी बड़े ठेकेदार फरहत खां का नाम भी सामने आया. जिस पर आयकर की टीम ने घंटों उनसे पूछताछ की. उनके यहां आयकर अधिकारियों को 2084506 की ज्वैलरी और 28 हजार की नकदी मिली थी, जिसे लिखा-पढ़त में लेने के बाद फरहत अली खां के सुपुर्द कर दिया गया था लेकिन, आयकर टीम इनके यहां से दो डायरी, एक पेन ड्राइव, एक मोबाइल फोन और एक हार्ड डिस्क ले गई है. जिनसे बड़ा क्लू हाथ लगने की आयकर को उम्मीद है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media