उत्तराखंड के साढ़े 5 साल के तेजस तिवारी बने विश्व के सबसे कम उम्र के Chess Player

News

ABC NEWS: पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में प्रतिभा की कमी नहीं है. शिक्षा, कला, संगीत, एक्टिंग, खेल कूद से लेकर हर क्षेत्र में यहां के लोग देश-विदेश में परचम लहरा रहे हैं. इस फेहरिस्त में अब साढ़े पांच साल के तेजस तिवारी का भी नाम शामिल हो गया है. तेजस ने भारत का नाम पूरे विश्व में ऊंचा किया है. तेजस विश्व के सबसे कम उम्र के शतरंज खिलाड़ी बन गए हैं. अंतर्राष्ट्रीय शतरंज महासंघ (FIDE) ने उन्हें सबसे कम उम्र का खिलाड़ी घोषित किया है.

फिडे रेटिंग में 1149वीं रेटिंग 
“होनहार बिरवान के होत चिकने पात” यानी जो होनहार होते है उनकी प्रतिभा बचपन में ही दिखाई देती है. इस कहावत को हल्द्वानी निवासी UKG में पढ़ने वाले तेजस तिवारी ने सच कर दिखाया है. जिस उम्र में बच्चे ठीक से पढ़ना भी नहीं सीख पाते, उस उम्र में साढ़े 5 साल के तेजस तिवारी विश्व के सबसे कम उम्र के फिडे रेटेड खिलाड़ी बन गए हैं. जून में निकली फिडे रेटिंग में उन्हें 1149वीं रेटिंग मिली है. फिडे ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एकाउंट के जरिये फेसबुक पर तेजस तिवारी की उपलब्धि के बारे पोस्ट किया है.

12 राज्यों में चेस खेल चुके हैं तेजस
तेजस सुभाष नगर, हल्द्वानी के रहने वाले हैं. वह दीक्षांत इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. साढ़े पांच वर्ष की आयु में ही देश के 12 राज्यों में खेलकर प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि शतरंज की बारीकियां पिता शरद तिवारी ने सिखाई हैं. जबकि उनकी मां इंदु ने उनको काफी प्रेरित किया है. तेजस की उपलब्धि पर उनके परिजन बेहद खुश हैं. उनकी यह कामयाबी राज्य और देश के लिए बड़ी उपलब्धि है.

हासिल कर चुके ये खिताब
वह इससे पहले उत्तराखंड के “यंगेस्ट चेस प्लेयर” का खिताब हासिल कर चुके हैं. उन्होंने महज 3 साल की उम्र से शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. तेजस ने हाल ही में रुद्रपुर में हुई प्रथम स्व. धीरज सिंह रघुवंशी ओपन फिडे रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में चार ड्रॉ और दो जीत के साथ फिडे रेटिंग प्राप्त की है. मार्च 2022 में उत्तराखंड शतरंज संघ की ओर से आयोजित 16वीं उत्तराखंड स्टेट ओपन शतरंज प्रतियोगिता के अंडर-8 वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तराखंड स्टेट चैंपियन बन चुके हैं.

जब तेजस ने शतरंज के मोहरों से दिखाई प्रतिभा
1: नेशनल अंडर 8 शतरंज टूर्नामेंट, 2022 विजयवाड़ा आंध्र प्रदेश
2: नेशनल अंडर 7 शतरंज टूर्नामेंट, 2022, अहमदाबाद गुजरात
3: नेशनल सब जूनियर 2022 शतरंज प्रतियोगिता, नई दिल्ली
4: नेशनल स्कूल 2023 शतरंज प्रतियोगिता, होसुर तमिलनाडु

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media