ऊर्जा एके शर्मा के भाई के घर में घुसा पानी, अफसरों से लगायी गुहार पर कोई मदद नहीं मिली

News

ABC NEWS: बारिश ने राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में जो कहर बरपाया है, उसके असर से आम जनता क्या वीवीआईपी भी अछूते नहीं रहे. लखनऊ में यूपी के ऊर्जा एके शर्मा के भाई के घर भी पानी घुस गया. लेकिन ताज्जुब की बात रही कि सरकार और प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद उन्हें मदद नहीं मिल पाई.

पूर्व मंत्री ने अधिकारियों के रवैये पर जाहिर की नाराजगी
उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रहे मोती सिंह ने सरकारी अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है. मोती सिंह का आरोप है कि कल देर रात से लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण उनके घर के आसपास जबरदस्त जलभराव हो गया. पानी घर के अंदर तक आ गया. उन्होंने अधिकारियों से इसको लेकर बात की लेकिन समय पर कोई कार्यवाही नहीं हुई. मोती सिंह ने कहा कि मैं सबसे ज्यादा आहत तब हुआ जब मेरे छोटे भाई और सरकार में आवास विकास मंत्री एके शर्मा को मैसेज करने के बाद भी उनका रिप्लाई तक नहीं आया. वहीं, विभाग के मुख्य सचिव अमृत अभिजात को मैसेज करने पर उन्होंने मुझे ही इस समस्या को म्युनिसिपल कॉरपोरेशन को भेजने की सलाह दे डाली.

इसके बाद पूर्व मंत्री मोती सिंह ने इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त से बात की. मोती सिंह का कहना है कि नगर आयुक्त क्षेत्र में निरीक्षण करने आए, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी उनका एक भी कर्मचारी राहत कार्य करने नहीं पहुंचा. मोती सिंह का कहना है कि कल रात से उनके घर में बिजली नहीं आ रही है. घर में पीने के लिए पानी तक नहीं है. जिम्मेदार अधिकारी अपने काम से पीछा छुड़ा रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों की शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही है.

बिजली गिरने से अंबेडकर पार्क में हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त

लखनऊ में तेज बारिश, आंधी, तूफान और बिजली कड़कने से जगह-जगह पर मुसीबतें देखने को मिल रही हैं. इसी क्रम में गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क में देर रात बिजली गिरने से एक हाथी की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई. इसके साथ ही कुछ अन्य मूर्तियों को भी नुकसान पहुंचा है. पार्क की देखरेख करने वाली संस्था लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने टूटी हुई मूर्तियों की जल्द मरम्मत कराने की बात कही है. पार्क की हाथी दीर्घा में 60 हाथियों की मूर्ति लगी हैं. प्रत्येक हाथी की कीमत 60 लाख रुपये है. इसमें 52 नंबर की मूर्ति पर रात को बिजली गिरी, जिससे मूर्ति के दांत और सूंड को नुकसान पहुंचा है जबकि पूरी मूर्ति चटक गई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media