टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच छिड़ी ‘जंग’ पहुंची ICC की चौखट पर, जल्द फैसला

News

ABC NEWS: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ‘प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड’ के लिए क्रिकेटर्स को नॉमिनेट किया है. खास बात ये है कि जनवरी के महीने के लिए नॉमिनेट किए गए तीन पुरुष खिलाड़ियों में से 2 भारत के हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) जल्द ही प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड का ऐलान भी करेगी. इस अवॉर्ड के लिए टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों के बीच काफी शानदार टक्कर देखने को मिलने वाली है.

टीम इंडिया के इन दो खिलाड़ियों के बीच टक्कर

शुभमन गिल सबसे बड़े दावेदार 

शुभमन गिल ने पिछले महीने सफेद गेंद के दोनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया जबकि सिराज ने जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में नई गेंद के साथ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी की है. गिल ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 खेला, जिसमें सात रन ही बना सके लेकिन तीसरे मैच में 46 रन बनाए. इसके बाद तीन वनडे में 70, 21 और 116 रन बनाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में पहले वनडे में उन्होंने 149 गेंद में 208 रन की पारी खेली जबकि दूसरे छोर से कोई बल्लेबाज 28 के पार नहीं जा सका था.

वनडे में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा

शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं. इसके बाद अगली दो पारियों में नाबाद 40 और 112 रन बनाए. उन्होने तीन मैचों की वनडे सीरीज में सर्वाधिक स्कोर के पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए 360 रन बनाए. दूसरी ओर सिराज ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में सात ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए. इसके बाद अगले दो मैचों में क्रमश: तीन और चार विकेट चटकाए. न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद में उन्होंने चार विकेट लिए और दूसरे मैच में छह ओवर में महज दस रन देकर एक विकेट लिया.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media