1214 दिन बाद विराट कोहली का वनडे शतक, तोड़ा पोटिंग का रिकॉर्ड, किया ऐसा कारनामा

News

ABC News: बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने अपने वनडे करियर का 44वां शतक लगाया और साथ ही इंटरनेशनल करियर में उनके नाम 72 शतक हो गए हैं. विराट ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पोंटिंग ने इंटरनेशनल करियर में 71 शतक लगाए हैं. अब कोहली सिर्फ सचिन से पीछे हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 100 शतक लगाने में सफल रहे थे. वहीं. अब किंग कोहली के नाम 72 शतक हो गए हैं.

पूर्व कप्तान विराट कोहली ने करियर का 44वां वनडे शतक पूरा कर लिया है. कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है. उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था.उसके बाद से वे 25 पारियों में शतक नहीं जमा सके थे. इसके अलावा विराट ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. कोहली भारत के इकलौते ऐसे बल्लेबाज बने हैं जिनके नाम बांग्लादेश की धरती पर 1000 वनडे रन बनाने का कारनामा दर्ज हुआ हो. इससे पहले कोई भी भारतीय बांग्लादेश ने अपने वनडे में 1000 रन नहीं बना पाया था. वहीं, कोहली दुनिया के केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे में बांग्लादेश की धरती पर 1000 या उससे ज्यादा रन बनाए हों. उनसे पहले ऐसा कारनामा श्रीलंका के कुमार संगकारा ने किया था. संगकारा ने बांग्लादेश में अपने खेले 21 वनडे मैच मैच में 52.25 की शानदार औसत के साथ कुल 1045 रन बनाए थे. जिसमें उन्होंने 3 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं. हो सकता है कि आज कोहली संगकारा के (1045 रन) के आंकड़े को भी पार करने में सफल हो जाएं. बता दें कि बांग्लादेश ऐसा तीसरा देश हैं जहां कोहली ने अपने बल्ले से 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media