VIDEO: गली के कुत्ते ने उतारा ‘नमक का कर्ज’, सांड़ से टक्कर ले बचा ली बच्ची की जान

News

ABC NEWS: ग्रेटर नोएडा में गली के एक कुत्ते ने जो किया उसको देखकर लोग दंग हैं. जिस कुत्ते को अक्सर लोग गली में कुछ खाने को दे दिया करते थे उसने ‘नमक का कर्ज’ उतारते हुए एक बच्ची की जान बचा ली. दनकौर के समसपुर गांव में आवारा सांड़ ने स्कूल जा रही एक बच्ची पर हमला कर दिया. आसपास के लोगों ने सांड़ को भगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे. पास ही मौजूद एक कुत्ता बच्ची को बचाने के लिए सांड़ से भिड़ गया.


ओमवीर नागर की आठ वर्षीय भतीजी तपस्या कक्षा तीन की छात्रा है. बुधवार की सुबह रोजाना की तरह उनकी भतीजी स्कूल बस के लिए गांव से पैदल जा रही थी. इस दौरान गांव की गली से एक आवारा सांड़ उसके पीछे भागने लगा. इस दौरान बच्ची ने काफी बचने का प्रयास किया, लेकिन बच्ची को सांड़ ने जमीन पर पटक दिया.

कई मिनटों तक जमीन पर पटककर सांड़ सींगों से हमला करता रहा. आसपास के लोग भी उसको बचाने आए. लेकिन सांड़ की डर की वजह से सब दूर से ही शोर करने लगे. पास ही मौजूद कुत्ते ने सांड़ के पास जाकर उसपर हमला किया. आखिरकार सांड़ बच्ची को छोड़कर भाग गया.

पीड़ित परिवार का आरोप है कि गांव में कई आवारा सांड़ मुख्य रोड पर रात दिन घूमते रहते हैं, जिसकी शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियों से की गई है, लेकिन उसका अभी तक समाधान नहीं हुआ. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media