VIDEO: झांसी में खुली वैन छोड़ आराम फरमा रहे थे पुलिसवाले, नौ दो ग्यारह हो गए 3 कैदी

News

ABC NEWS: झांसी रेलवे मजिस्ट्रेट न्यायालय में बीते मंगलवार को पेशी पर आए तीन कैदी प्रिजनर वैन से कूद कर नौ दो ग्यारह हो गए थे और पुलिस हाथ मलती रह गई थी. फरार हुए कैदियों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं पुलिस की गाड़ी से निकलकर दौड़ते हुए कैदियों का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से तीनों कैदी दौड़ लगाकर पुलिस को चकमा देकर भाग गए थे.

इस मामले में झांसी सिविल पुलिस के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष सिंह की तहरीर पर थाना जीआरपी में तीन सब इंस्पेक्टर, पांच कांस्टेबल के अलावा फरार तीन बंदियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. एसएसपी राजेश एस ने बताया कि रेलवे न्यायालय में पेशी पर लाए गए कैदियों में से तीन कैदी फरार हो गए थे. इस मामले में सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर तीन एसआई, चार हेड कांस्टेबल, एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं फरार हुए कैदियों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग पुलिस की टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही फरार हुए कैदियों गिरफ्तार किया जाएगा. जिन लोगों पर कार्रवाई हुई, उनके नाम सब इंस्पेक्टर सुरेश सिंह यादव, राजेंद्र अनुरागी, पंकज सिंह, हेड कांस्टेबल शिवपाल, सुनील कुमार, संदीप कुमार, जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, फरार हुए कैदी बृजेंद्र कुमार, गया प्रसाद और शैलेंन्द्र के खिलाफ धारा 223, 224 के तहत जीआरपी थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media