ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी) कानपुर के बसंत विहार स्थित साउथ सिटी स्कूल में एक शिक्षक को स्कूल प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर पीटने के मामले में नौबस्ता निवासी कक्षा पांचवी के छात्र के पिता को हनुमंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिता पर आरोप है कि उन्होंने साथियों के साथ मिलकर शिक्षक को बुरी तरह पीटा था. पुलिस ने शिक्षक आकाश यादव की शिकायत पर बलवा, मारपीट, जान से मारने की धमकी और गाली गलौज की धाराओं में केस दर्ज किया था. दो दिन पहले सह आरोपी रही छात्र की मां और बड़े भाई को नोटिस देकर बुलाए जाने पर थाने में हाजिर होने के लिए कहा था.
