वरुण गांधी ने लिखी इमोशनल चिट्ठी, कहा- ‘पीलीभीत से रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं होगा…’

News

ABC NEWS: पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से टिकट कटने के बाद अपने निर्वाचन क्षेत्र की जनता के नाम भावनात्मक चिट्ठी लिखी है. वरुण गांधी के ऑफिशियल एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट इस चिट्ठी में उनके पहली बार पीलीभीत आने से लेकर सांसद बनने तक, इस क्षेत्र की जनता से जुड़ाव का जिक्र है तो भविष्य को लेकर संदेश भी.

उन्होंने अपने पत्र में यह साफ कहा है कि राजनीति में आम आदमी की आवाज उठाने आया था और आज आपसे यही आशीर्वाद मांगता हूं कि यह कार्य हमेशा करता रहूं, भले ही उसकी कोई भी कीमत चुकानी पड़े. वरुण गांधी ने चिट्ठी की शुरुआत में ही लिखा है कि आज जब यह पत्र लिख रहा हूं तो अनगिनत यादों ने मुझे भावुक कर दिया है.

वरुण गांधी ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि मुझे वो 3 साल का छोटा सा बच्चा याद आ रहा है जो अपनी मां की उंगली पकड़ कर 1983 में पहली बार पीलीभीत आया था. उसे (तीन साल के बच्चे को) कहां पता था कि एक दिन यह धरती उसकी कर्मभूमि और यहां के लोग उसका परिवार बन जाएंगे. खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि वर्षों पीलीभीत की महान जनता की सेवा करने का मौका मिला.

उन्होंने आगे लिखा है कि महज एक सांसद के तौर पर ही नहीं, एक व्यक्ति के तौर पर भी मेरी परवरिश और मेरे विकास में पीलीभीत से मिले आदर्श, सरलता और सहृदयता का बहुत योगदान है. आपका प्रतिनिधि होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और हमेशा अपनी पूरी क्षमता से आपके हितों के लिए आवाज उठाई.

वरुण ने यह भी लिखा है कि सांसद के तौर पर मेरा कार्यकाल भले समाप्त हो रहा हो, पीलीभीत से मेरा रिश्ता अंतिम सांस तक खत्म नहीं हो सकता. सांसद के रूप में नहीं तो बेटे के तौर पर सही, आजीवन आपकी सेवा के लिए प्रतिबद्ध हूं. वरुण ने पीलीभीत के लोगों के लिए हमेशा अपने दरवाजे पहले की ही तरह खुले रहने की बात कही है और यह भी जोड़ा है कि मेरा और पीलीभीत का रिश्ता प्रेम और विश्वास का है जो किसी राजनीतिक गुणा-भाग से बहुत ऊपर है.

उन्होंने अपनी चिट्ठी के अंत में लिखा है कि मैं आपका था, हूं और रहूंगा. गौरतलब है कि बीजेपी ने इस बार वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव मैदान में उतारा है. एक दिन पहले ही वरुण की टीम की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि वह इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे. वरुण गांधी अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार करेंगे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media