Up Nikay Chunav: पहले चरण में शामली में सबसे ज्यादा वोटिंग, प्रयागराज में दिखी उदासी

News

ABC News: उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए. इस चरण में कुल 7,592 पदों के लिए चुनावी रण में उतरे 44,226 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया. शाम पांच बजे तक कुल 45.96 फीसदी वोट पड़े. अंतिम आंकड़े आने अभी बाकी हैं. पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 तथा 820 पार्षदों के लिए 5,432 प्रत्याशी उम्मीदवार मैदान में हैं.

पांच बजे तक हुए मतदान के आंकड़ों के अनुसार, इस बार सबसे ज्यादा वोटिंग शामली जिले में हुई. जिले में इस बार 62.41 फीसदी वोटिंग हुई. इसके बाद महराजगंज में 62.13%, अमरोहा में 59.78%, हरदोई में 59.53% और कुशीनगर में 58.88% मतदान हुआ. इस निकाय चुनाव के पहले चरण में सबसे कम मतदान प्रयागराज जिले में हुआ. यहां महज 30.32 फीसदी वोटिंग ही हुई. इसके बाद लखनऊ में 35.42%, आगरा में 37.21% वाराणसी में 38.89% और गोरखपुर में 40.15% मतदान दर्ज किया गया.
जिलेवार वोटिंग
जनपद 5 बजे तक मतदान % 2017 में मतदान %
प्रयागराज 30.32 34.2
गोरखपुर 40.15 39.23
लखनऊ 35.42 39.99
आगरा 37.21 43.36
वाराणसी 38.89 44.39
मथुरा 42.56 46.88
मुरादाबाद 47.99 48.47
रामपुर 46.88 54.5
रायबरेली 48.61 54.7
बहराइच 49.96 54.8
जौनपुर 51.29 54.91
फिरोज़ाबाद 50.06 55.74
बलरामपुर 53.54 57.05
सम्भल 51.64 57.18
देवरिया 54.79 57.29
झांसी 49.73 57.52
गाज़ीपुर 53.38 57.97
लखीमपुर खीरी 52.17 58.19
सीतापुर 52.48 58.59
फतेहपुर 52.5 58.89
गोंडा 57.07 59.76
मैनपुरी 53.11 60.79
प्रतापगढ़ 52.93 61.51
जालौन 55.13 61.85
उन्नाव 56.06 61.86
मुज़फ्फरनगर 53.88 62.78
बिजनौर 54.07 63.35
श्रावस्ती 58.61 64.05
हरदोई 59.53 64.14
ललितपुर 56.15 64.9
कौशाम्बी 52.46 65
अमरोहा 59.78 65.13
चन्दौली 58.74 65.91
कुशीनगर 58.88 66.44
शामली 62.41 66.83
सहारनपुर 70.52 67.28
महराजगंज 62.13 72.92

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media