महोबा में हाइवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर: लगी भीषण आग, जिंदा जल गए दोनों ड्राइवर

News

ABC NEWS: यूपी के महोबा जिले में देर रात हाईवे पर दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर के चलते ट्रक में आग लग गई. जिससे ट्रक में मौजूद दोनों चालक जिंदा जल गए. इस दर्दनाक घटना को देख मौके पर उपस्थित लोग सिहर उठे. फिलहाल, पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है.

वहीं, घटना की सूचना पर एएसपी, एसडीएम सहित यातायात और फायर ब्रिगेड कर्मी मौके पर पहुंच गए थे. जहां फायर बिग्रेड की तीन गाड़ियों से बमुश्किल ट्रकों की आग को बुझाया गया और मृतकों के शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी हाउस में रखवाया गया. पुलिस द्वारा क्रेन की मदद से जलकर खाक हुए ट्रकों को हाईवे से हटाकर यातायात को सुचारु किया गया.

बता दें कि यह दर्दनाक हादसा महोबा के खन्ना थाना क्षेत्र अंतर्गत कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर हुई. जहां पर देर रात दो ट्रकों में हुई सीधी भिड़ंत के बाद भीषण आग लग गई. देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और दोनों ट्रक धू-धू कर जलने लगे. हाईवे के बीचो-बीच दोनों ट्रक आग का गोला बन गए.

बड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग को बुझाया जा सका
दो ट्रकों में भिडंत के बाद आग लगते ही हाईवे जाम हो गया जिसमें सैकड़ों वाहन फंस गए. ट्रकों में आग देख स्थानीय लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस आलाधिकारियों को दी. जिसपर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, सीओ सिटी दीपक दुबे सहित खन्ना थाना पुलिस और यातायात पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ट्रकों में आग लगने की खबर पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची. बड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में लगी आग को बुझाया जा सका लेकिन तब तक ट्रकों में मौजूद दोनों चालकों की जिंदा चलकर मौत हो चुकी थी. वहीं,  दोनों ट्रक भी जलकर खाक हो चुके थे.

पुलिस ने रेस्क्यू कर दो शवों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. क्रेन की मदद से हाईवे पर जलकर खाक हुए ट्रकों को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल कर दिया गया है. पुलिस ने घटना की सूचना ट्रक मालिकों को देकर उन्हें बुलाया है.

एएसपी सत्यम ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि खन्ना क्षेत्र के हाईवे में दो ट्रकों में आग लगी है. उसमें मौजूद दोनों चालकों की जिंदा जलकर मौत हो गई. एक ट्रक पत्थर मंडी कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर की ओर जा रहा था, वहीं दूसरा खाली ट्रक महोबा की ओर आ रहा था.

हादसे में जान गंवाने वाले एक ट्रक चालक विपिन मौर्या (35) है. वह जनपद उन्नाव के थाना सहरामऊ का रहने वाला है. वहीं दूसरा मृतक ट्रक चालक राजकुमार पाल है, जो कानपुर का रहने वाला है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media