असम में ट्रक ने बस को मारी जोरदार टक्कर, 14 यात्रियों की मौत; दर्जनों घायल

News

ABC NEWS: असम में एक भयंकर हादसा हुआ है इसमें 14 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है असम के गोलाघाट जिले में बुधवार सुबह एक यात्री बस और एक ट्रक में जोरदार टक्कर होने के कारण पांच महिलाओं और एक नाबालिक लड़के सहित कम से कम 14 लोग काल  के गाल में समा गए हैं. अधिकारियों ने इनको मौत की पुष्टि की है. घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 37 पर देर गांव में सुबह 5:00 के करीब घटी.

लगभग 45 लोगों से भरी बस गोलाघाट से तिनसुकिया की ओर जा रही थी. विपरीत दिशा से आ रहे कोयले से भरे ट्रक से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई. हादसे में ट्रक और बस दोनों के ड्राइवरों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को डेरगांव सिविल अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएमसीएच) ले जाया गया है.

गोलाघाट के डिप्टी कमिश्नर पी उदय प्रवीण ने कहा, “एनएच के एक तरफ सड़क की मरम्मत चल रही थी और इसीलिए दोनों दिशाओं से वाहन डिवाइडर के दूसरी तरफ का उपयोग कर रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक बहुत तेज गति से आ रहा था। बस को टक्कर मार दी.”

बस के यात्रियों में से अधिकांश भरलुखुवा गांव के थे। वे तिनसुकिया के तिलिंगा मंदिर जा रहे थे. वहां से बोगीबील में पिकनिक मनाने जा रहे थे. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई.

गोलाघाट के पुलिस अधीक्षक राजेन सिंह ने कहा, “हमने बस और ट्रक से 10 शव बरामद किए हैं. जेएमसीएच में भर्ती कराए गए 27 घायलों में से दो की मौत हो गई.  तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है. दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू की जाएगी.”

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media