LSG vs RCB: बेंगलुरु टीम को तीसरा बड़ा झटका, कोहली-मैक्सवेल पवेलियन लौटे

News

ABC NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीमें आमने-सामने हैं. लखनऊ में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. तीसरे ओवर में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं.

केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम का इस सीजन में बेंगलुरु से यह दूसरा मुकाबला है. पहला मैच 10 अप्रैल को हुआ था, जिसमें लखनऊ टीम ने ही 1 विकेट से जीत दर्ज की थी. ओवरऑल आईपीएल में बेंगलुरु और लखनऊ के बीच 3 मैच हुए हैं.

बेंगलुरु की पारी के अपडेट्स

पहला विकेट: विराट कोहली – 31(30) रन –  (62/1, 8.6 ओवर)

दूसरा विकेट: अनुज रावत – 9(11) रन –  (75/2, 11.4 ओवर)

तीसरा विकेट: ग्लेन मैक्सवेल – 4(5) रन –  (80/3, 12.4 ओवर)


लखनऊ ये मैच जीती, तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर होगी

इन तीन मुकाबलों में बेंगलुरु टीम ने 2 मैच जीते हैं, जबकि एक में लखनऊ को सफलता मिली है. लखनऊ आईपीएल की नई टीम है और यह उसका दूसरी ही सीजन है. फिलहाल, लखनऊ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अब तक 8 में से 5 मुकाबले जीते हैं.

दूसरी ओर बेंगलुरु टीम ने अब तक अपने 8 में से 4 मैच जीते हैं. ऐसे में यह टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर काबिज है. यदि आरसीबी यह मैच जीतती है, तो वह पांचवें नंबर पर पहुंच जाएगी. जबकि लखनऊ टीम यह मैच जीतती है, तो वह गुजरात टाइटन्स को पछाड़कर टॉप पर पहुंच जाएगी.

मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग 11

लखनऊ टीम: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, अमित मिश्रा और यश ठाकुर.

बेंगलुरु टीम: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media