बलिया, बिजनौर और मुरादाबाद पर बिगड़ गयी बात, देर रात तक सपा-कांग्रेस नहीं निकला सीट शेयरिंग का समाधान

News

ABC NEWS: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा लोकसभा सीटों के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में है. यूपी में कांग्रेस के पुराने किले अमेठी या रायबरेली में इस यात्रा के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव के शामिल होने की संभावनाएं थीं. खुद अखिलेश ने भी कहा था कि वह रायबरेली या अमेठी में इस यात्रा में शामिल होंगे. लेकिन सीट बंटवारे पर जारी रार के बीच अब अखिलेश यादव के इस यात्रा में शामिल होने पर सस्पेंस गहरा गया है.

अखिलेश यादव अमेठी में इस यात्रा का अंग नहीं बने. अब सूत्रों की मानें तो अखिलेश यादव रायबरेली में भी इस यात्रा में शामिल नहीं होंगे. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि अखिलेश यादव ने एक दिन पहले ही दो टूक कह दिया था कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन फाइनल नहीं हुआ तो वह राहुल गांधी के साथ रायबरेली की यात्रा में शामिल नहीं होंगे. अखिलेश की पार्टी ने कांग्रेस को 17 लोकसभा सीटों का फाइनल ऑफर भी दे दिया था. कांग्रेस और सपा नेताओं के बीच सोमवार देर रात तक बातचीत हुई लेकिन सीटों पर सहमति नहीं बन पाई.

सपा और कांग्रेस के बीच अभी तक सीट शेयरिंग पर फाइनल सहमति नहीं बन सकी है और इसका असर दोनों दलों के रिश्तों और राहुल गांधी की यात्रा पर पड़ता नजर आ रहा है, जिसे एकजुटता दिखाने का बड़ा मौका माना जा रहा था. दोनों दलों के बीच कुछ सीटों को लेकर पेच फंसा है. कांग्रेस मुरादाबाद और बलिया की सीट भी मांग रही है. सपा इसके लिए तैयार नहीं है. कहा ये भी जा रहा है कि मुरादाबाद को लेकर समाजवादी पार्टी समझौते के मूड में बिलकुल भी नहीं है. कांग्रेस भी मुरादाबाद सीट के लिए अड़ी हुई है.

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस बिजनौर की सीट भी चाहती है. सपा यह सीट देने के लिए भी तैयार नहीं है. दोनों दलों के बीच 17 सीटों पर सहमति भी बन चुकी है. इनमें अमेठी, रायबरेली के साथ ही वाराणसी, प्रयागराज, देवरिया, बांसगांव, महाराजगंज, बाराबंकी, कानपुर, झांसी, मथुरा, फतेहपुर सीकरी, गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस और सहारनपुर लोकसभा सीट शामिल है. पेच तीन सीटों पर ही फंस रहा है-  बलिया, मुरादाबाद और बिजनौर. दोनों ही दल इन सीटों के लिए अड़े हुए हैं. ऐसे में देखना होगा कि गठबंधन में इन सीटों का पेच सुलझाने के लिए किस तरह और क्या रास्ता निकलता है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media