ABC NEWS: भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार रात न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाकर जीत का पंजा खोला. इसी के साथ टीम इंडिया ने अपना विजयी रथ जारी रखते हुए पॉइंट्स टेबल में भी पहला स्थान भी हासिल किया. वर्ल्ड कप 2023 में अब भारत एकमात्र ऐसी टीम रह गई है जिसने हार का सामना नहीं किया है. भारत 5 में से 5 मैच जीतकर टेबल टॉपर बन गई है. न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत के बाद सोशल मीडिया पर क्रिकेट पंडितों के खूब रिएक्शन्स आ रहे हैं. इस बीच ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने भी भारतीय टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ की जिन्होंने 95 रनों की शानदार पारी खेल टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.
What a befitting top of the table clash! ? #TeamIndia has showcased their prowess and resilience to claim the top spot. @MdShami11‘s five-wicket haul was top notch, and good to see the batters, especially @imVkohli, displaying both aggression and astuteness to chase this total.… pic.twitter.com/RNIw6mxb37
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 22, 2023
सचिन तेंदुलकर ने अपने अधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा ‘टेबल टॉपर के बीच मुंहतोड़ संघर्ष हुआ. भारतीय टीम ने टॉप स्पॉट हासिल करने के लिए अपनी शक्ति और लचीलेपन का प्रदर्शन किया है. मोहम्मद शमी का 5 विकेट हॉल टॉप नॉच था. बल्लेबाजों को देखकर अच्छा लगा, खासकर विराट कोहली को. लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने आक्रामकता और चतुराई दोनों का प्रदर्शन किया। वेल प्लेड बॉयज.’
बता दें, भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ यह मुकाबला वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़े मुकाबलों में से एक था। दरअसल, आईसीसी इवेंट में भारत ने 2003 के बाद कीवी टीम को मात नहीं दी थी. ऐसे में भारत ने यह जीत दर्ज कर 20 साल के सूखे को खत्म किया है.
इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और न्यूजीलैंड को 273 के स्कोर पर रोका. एक समय जब रचिन रवींद्र और डेरेल मिचेल बल्लेबाजी कर रहे थे तो लग रहा था कि न्यूजीलैंड 300 के पार का स्कोर आसानी से खड़ा कर देगी, मगर तब भारतीय गेंदबाजों ने जोरदार वापसी की.
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को एकबार फिर धाकड़ शुरुआत दी, वहीं मिडिल ऑर्डर का भार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने उठाया. यह दोनों खिलाड़ी इस समय वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाज हैं.