ABC NEWS: यूपी के कई जिलों में बेहद सर्द हवा चल रही है. करीब 250 से 290 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार वाली यह हवा उत्तर भारत में सर्दी बढ़ाने के लिए जिम्मेदार है. इसको देखते हुए मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिन गलन और कोहरे से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौजूदा समय मौसम की जो परिस्थितियां बन रहीं है उसके अनुसार 20 जनवरी से न्यूनतम तापमान और नीचे जाएगा.
अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार ऊपरी क्षोभमंडल पर चल रही जेट स्ट्रीम के कारण सर्दी की स्थिति बन रही है. ऊपर से वायुमंडल की निचली सतह में हवा की रफ्तार बेहद कम है जिससे नमी बढ़ गई है. लखनऊ समेत कई जिलों में आद्रता 60 फीसदी से ऊपर जा रही है. इस वजह से कोहरा हो रहा है। मौसम की इसी स्थिति की वजह से प्रदेश में एक सप्ताह से कई जिलों में शीत दिवस या अत्यधिक शीत दिवस की स्थितियां बन रही हैं. यह स्थिति फिलहाल आगे भी जारी रहने की संभावना है.
दिन-रात के तापमान में मात्र 6 डिग्री का अंतर सर्द हवा का असर गुरुवार को भी जारी रहा. इसकी वजह से दिन का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 5.6 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया. गलन भरी पछुआ हवा ने दिन और रात का अंतर भी कम कर दिया है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में अंतर मात्र 6 डिग्री का रहा। न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार को सुबह हल्के से मध्यम कोहरा रहेगा.