UP बजट में छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था

News

ABC NEWS: यूपी विधानमंडल बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार के दूसरे बजट से प्रदेश के लोगों को काफी उम्मीदे थीं. ये बजट 6.90 लाख करोड़ रुपये का है. बुधवार को विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया. यह बजट यूपी के इतिहास का सबसे बड़े आकार वाला बताया जा रहा है.

छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने के लिए 3600 करोड़ रुपये की व्यवस्था

यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट/स्मार्टफोन देने हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 3600 करोड़ रु. की व्यवस्था प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप्स नीति हेतु 60 करोड़ रु.की व्यवस्था प्रस्तावित है.

3 महिला पीएसी बटालियन का होगा गठन

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बजट पेश करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनश्चित करने हेतु 3 महिला पीएसी बटालियन का गठन किया जा रहा है.

कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार का लक्ष्य

यूपी वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा है कि कपड़ा उद्योग में 31 हजार युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा है.

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौते हुए

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 में 25,000 से अधिक निवेशकों द्वारा प्रतिभाग किया गया. मुझे यह बताते हुए हर्ष है कि इस समिट में लगभग 33.50 लाख करोड़ रुपए के 19000 से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए.

2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया

यूपी के वित्त मंत्री, सुरेश खन्ना ने कहा कि हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रुपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रु. से 86,728 करोड़ रु.अधिक है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media