बोधगया में दलाई लामा की जासूसी करने वाली संदिग्ध चीनी महिला हिरासत में

News

ABC NEWS: भारत के खिलाफ चीन घुसपैठ की कई नाकाम कोशिशें कर चुका है. अपने नापाक मकसद में नाकाम होने के बाद अब चीन की नई साजिश का खुलासा हुआ है. सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि चीन ने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की जासूसी के लिए एक महिला को भेजा है, जो इन दिनों हिंदुस्तान में है. आशंका थी कि ये महिला श्रद्धालुओं के बीच रहकर दलाई लामा की जासूसी कर सकती है. मगर इससे पहले ही बिहार पुलिस ने उस महिला को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले पुलिस ने उस महिला का स्केच भी जारी किया था.

संदिग्ध चीनी महिला हिरासत में

बिहार पुलिस ने जिस संदिग्ध महिला का स्केच जारी किया था, वो कानून के शिकंजे में आ गई. बोधगया पुलिस ने उस संदिग्ध चीनी जासूस महिला को बोधगया के कालचक्र ग्राउंड के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है. उसी जगह पर दलाई लामा हर रोजाना प्रवचन देने आते हैं. बिहार पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध चीनी महिला का नाम सॉन्ग शियाओलन (Song Xiaolan) है.

पहले भी भारत आई थी संदिग्ध महिला

सूत्रों का कहना है कि चीनी महिला 2019 में भी भारत आई थी. लेकिन बाद में वह चीन लौट गई थी. इसके बाद वह दोबारा भारत आई और फिर नेपाल चली गईं. वह नेपाल में कुछ दिन बिताने के बाद बोधगाय पहुंची थी. गया सिटी पुलिस के एसपी अशोक प्रसाद अब संदिग्ध महिला से पूछताछ कर रहे हैं. इस महिला को लेकर पहले ही अलर्ट जारी किया गया था.

बोधगया में दलाईलामा का कार्यक्रम

तिब्बतियों के धर्म गुरु दलाई लामा इन दिनों बिहार में हैं. बिहार के बोध गया में दलाई लामा का तीन दिवसीय प्रवचन कार्यक्रम 29 दिसंबर से ही शुरू हुआ है. देश विदेश से लाखों श्रद्धालु दलाई लामा के इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने बोध गया पहुंचे हैं. लेकिन श्रद्धा, समर्पण और विश्वास के इस समागम में चीन की एक बड़ी खतरनाक साजिश का भंडाफोड़ हुआ है.

पुलिस ने जारी किया था स्केच

इस साजिश के पीछे जिस महिला को लेकर खुलासा हुआ है, उसका चेहरा बिहार पुलिस ने पोस्टर की शक्ल में जारी किया था. बिहार पुलिस के मुताबिक दलाई लामा को नुकसान पहुंचाने वाली जिस महिला की तलाश सिक्योरिटी एजेंसियों की थी, उसका स्केच जारी किया गया था. पुलिस ने इस स्केच के हवाले से हाई अलर्ट जारी किया था कि ये महिला श्रद्धालुओं की भीड़ में दलाई लामा के आस-पास पहुंच सकती है.

बिहार पुलिस ऐसी किसी भी साजिश को लेकर हाई अलर्ट पर थी. पुलिस उस महिला की तलाश में थी. क्योंकि पुलिस को पूरी आशंका थी कि वो बिहार में मौजूद हो सकती है. देश की सुरक्षा एजेंसियों की नजर भी इस चाइनीज महिला पर थी. उसका ब्योरा भारत के रिकॉर्ड में कुछ ऐसा है-

नाम – मिस सॉन्ग शियाओलन

नागरिकता- चीन

वीज़ा नंबर- 901BXXXX

पीपी नंबर- EH272XXXX

दलाई लामा की जासूसी

एजेंसियों का मानना था कि ये महिला बिहार में भी कहीं हो सकती है या भारत में भी कहीं हो सकती है. खबर थी कि इस महिला को न सिर्फ दलाई लामा की जासूसी के लिए एजेंट बनाकर भेजा गया है, बल्कि इसकी वजह से दलाई लामा को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है. तिब्बती धर्म गुरु दलाई लामा चीन की आंखों के किरकिरी रहे हैं. और भारत में दलाई लामा के शरण लेने के बाद से ही चीन लगातार किसी तरह नया धर्मगुरु बनाने की साजिशें रच रहा है.

चीन की नाकाम कोशिशें

पिछले दिनों भी चीन ने 15वें लामा का नाम घोषित करने की कोशिशें तेज कर दी थी, जिसके बाद इंडियन हिमालयन काउंसिल ऑफ नालंदा बुद्धिस्ट ट्रेडिशन ने प्रस्ताव पारित करके चीन की ऐसी कोशिशों को सिरे से खारिज किया था. लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने भी साफ किया था कि दलाई लामा के बाद नये लामा न तो चीन के होंगे और न ही चीन के नियंत्रण वाले तिब्बत के इलाके से होंगे. नये लामा के बारे में आखिरी फैसला दलाई लामा ही करेंगे.

सही निकली आशंका

हालांकि तिब्बत पर कब्जे के बाद से ही चीन ने लगातार दलाई लामा को खारिज करके नया धर्मगुरु बनाने की कोशिशें करता रहा है. और चीन की अब नई साजिश का पता चला कि बिहार के बोधगया में दलाई लामा के कार्यक्रम के दौरान एक महिला दलाई लामा की जासूसी करने आई हो सकती है और ऐसा ही हुआ.

दलाई लामा एक महीने करेंगे प्रवास

दलाई लामा एक महीने के प्रवास पर बिहार पहुंचे हुए हैं. जहां बोध गया के तिब्बत मंदिर में उनके लिये ठहरने का इंतजाम किया गया है. इस दौरान दलाई लामा के कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होना है. अब बिहार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है कि हजारों की भीड़ में दलाई लामा की सुरक्षा पर चौकस नजर रखी जाए. और उनके खिलाफ होने वाली किसी भी साजिश को नाकाम किया जा सके.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

दलाई लामा 22 दिसंबर को बोधगया पहुंचे थे, जहां उनके दर्शनों के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. वहां उन्होंने गृभगृह में विश्वशांति के लिए विशेष पूजा अर्चना की थी. फिर बोधि वृक्ष के नीचे बैठकर साधना भी की थी. उनके मंदिर में रहने तक अन्य श्रद्धालुओं के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है. दलाई लामा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी की जा रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media