STF ने विश्वबैंक कॉलोनी बर्रा से फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वालों को दबोचा

News

ABC NEWS: (भूपेंद्र तिवारी ) STF ने कानपुर के विश्वबैंक कॉलोनी, बर्रा के प्राथमिक विद्यालय से दो ऐसे लोगों को दबोचा जो पुलिस अधिकारी बनकर वसूली करते थे. कुछेक दिन पहले STF को ऐसी जानकारी मिली थी कि कुछ युवक पुलिस अधिकारी बनकर आम जनता खासकर महिलाओं को अश्लील फोटो वायरल करने, अश्लीलें बातें, यौन उत्पीड़न समेत कई तरह से ब्लैकमेलिंग कर उगाही करने का काम बेखौफ होकर कर रहे हैं.

फर्जी मामलों में निस्तारण के नाम पर उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगाते थे. वहीं, उनके खिलाफ 1090 पर शिकायत होती थी, तब वह लोग नंबर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे.

गिरोहबंद होकर ऐसे करते थे ठगी
STF की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका एक गिरोह है, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर सिम कार्ड लेकर अलग-अलग कंपनियों के नंबरों को सीरियल वाइस कॉल करके महिलाओं को अपने आप को पुलिस अधिकारी बताकर यूट्यूब से पुलिस का सायरन बजाकर कॉल करते. इधर, कॉल करने वाला व्यक्ति भी सायरन सुनकर पुलिस के ही होने का यकीन मान जाता था.

बैंक खातों, गूगल-पे आदि की जांच कर रही है पुलिस
उनके खिलाफ मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन नंबर 1076 पर शिकायत प्राप्त होने की बात बताकर अश्लील बातें, वीडियो कॉल आदि आरोप बताकर उनको ब्लैकमेल करते थे. इसके बाद उसके निस्तारण के नाम पर उनसे फोन-पे, गूगल-पे, पेटीएम व बैंक खाते में पैसा मंगाते थे. वहीं, उनके खिलाफ 1090 पर शिकायत होती थी, तब वह लोग नंबर बदल कर यही काम करना शुरू कर देते थे. पुलिस आरोपियों के बैंक खातों, गूगल-पे आदि की जांच कर रही है.

बरामद हुआ ये सामान
STF ने अभिषेक सिंह उर्फ पुल्लर पुत्र महिपाल सिंह चौहान निवासी समाज नगर, मजरे दहेली थाना रेउना जनपद कानपुर नगर और पंकज सिंह पुत्र चंद्रपाल सिंह निवासी दुर्गापुरवा मजरे नारायनपुर थाना अकबरपुर, कानपुर देहात को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पांच मोबाइल, नौ सिम कार्ड, चार एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक मोटर साइकिल, 5500 रुपये नकद और एक स्मॉर्ट वॉच बरामद की गई है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media