कानपुर में सुस्ती से शुरुआत: 9 बजे तक 8.37% मतदान, कई सेंटरों पर EVM खराब

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी )कानपुर में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है. सुबह 9 बजे तक 8.37% मतदान हुआ. नगर निगम 5.83% और बिल्हौर नगर पालिका 10% घाटमपुर नगर पालिका 10%, बिठूर पंचायत 8%, शिवराजपुर पंचायत 8% मतदान हुआ. बूथों के बाहर मतदातओं की लंबी लाइनें लगी है. बीजेपी मेयर प्रत्याशी प्रमिला पांडेय और सपा प्रत्याशी वंदना बाजपाई ने वोट दिया. कई सेंटरों से ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान में थोड़ी देरी हुई.

नगर निगम में 22 लाख 17 हजार 517 मतदाता वोट डालेंगे। इनमें पुरुष वोटरों की संख्या 11,84,210 है. जबकि महिला मतदाता 10,33,307 हैं। नगर पालिका और नगर पंचायतों में 69,973 वोटर हैं.

चुनाव अपडेट्स

-वार्ड 2 के बूथ संख्या 17 और 28 में ईवीएम खराब हुई। मॉक पोल भी नहीं हो सका.

-चमनगंज स्थित बूथ संख्या 1708 में मॉक पोल में ईवीएम खराब हुई। डेढ़ घंटे बाद शुरू हो सका मतदान.

-विवेकानंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र बर्रा 2 कानपुर, बूथ संख्या 1260 में मेयर, पार्षद की ईवीएम मशीन खराब हो गई थी. 45 मिनट लेट मतदान हो सका.

वार्ड 26 के 411 बूथ नंबर गांधी ग्राम में लगी ईवीएम में खराबी मिली. ये महापौर पद की थी। यहां 10 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ.

-बूथ नंबर 620 रामकृष्ण मिशन स्कूल में ईवीएम में खराबी आई. मशीन बदलने के बाद दोबारा मतदान शुरू कराया जा रहा है.

-वोटर आईडी कार्ड लेकर आए मतदाताओं का लिस्ट में नाम नहीं होने की वजह से वोट नहीं डाल पाए. इससे नाराज मतदाता वापस चले गए.

-सरस्वती मॉडल स्कूल छोरा नवाबगंज के कक्ष संख्या एक बूथ संख्या 692 में खराब हुई ईवीएम मशीन के कारण मतदान नहीं शुरू हो सका.

-बूथ संख्या 1239 की ईवीएम भी खराब हुई. उसको ठीक कराया जा रहा है.

-हीरा लाल खन्ना के बूथ नंबर 72 में ईवीएम खराब हुई. ईवीएम बदली गई.

-नवाबगंज खोरा में खराब ईवीएम मशीन खराब हुई.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media