दोहरा शतक जड़कर छाए शुभमन, छह हफ्ते में तोड़ दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

News

ABC NEWS: न्यूजीलैंड के खिलाफ हैदराबाद वनडे में शुभमन ने इतिहास रच दिया. शुभमन गिल ने धमाल मचाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा कर लिया. शुभमन गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की यादगार पारी खेली. गिल ने लगातार तीन छक्के लगाते हुए अपना दोहरा शतक पूरा किया. उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने आठ विकेट पर 349 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.

गिल के दोहरा शतक लगाने के बाद पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने गजब का रिएक्शन दिया. सहवाग ने फिल्मी मीम शेयर करते हुए लिखा, ‘गिल है कि मानता नहीं. शुभमन गिल का शानदार दोहरा शतक.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virender Sehwag (@virendersehwag)

23 साल के गिल ने इस रिकॉर्डतोड़ पारी में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. गिल अब वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं. गिल ने ईशान किशन किशन को पीछे छोड़ दिया. ईशान किशन ने लगभग छह हफ्ते पहले बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था. तब उनकी उम्र 24 साल 145 दिन थी. वहीं गिल ने 24 साल की उम्र से पहले ही दोहरा शतक लगा दिया.

शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के आठवें एवं भारत के कुल पांचवें बल्लेबाज हैं. गिल से पहले भारतीय खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन ने यह कारनामा किया था. इसके अलावा विदेशी बल्लेबाजों में फखर जमां, मार्टिन गुप्टिल और क्रिस गेल ये मुकाम हासिल कर चुके हैं.

सबसे कम उम्र में दोहरा शतक

23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023 24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश, चटगांव, 2022 26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया, बेंगलुरु, 2013

वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक:

200 * सचिन तेंदुलकर, 2010

219 वीरेंद्र सहवाग, 2011

209 रोहित शर्मा, 2013

264 रोहित,शर्मा, 2014

215 क्रिस गेल, 2015

237* मार्टिन गुप्टिल, 2015

208 * रोहित शर्मा, 2017

210* फखर जमां, 2018

210 ईशान किशन, 2022

208 शुभमन गिल, 2023

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media