ABC NEWS: कानपुर के चकेरी कोयला नगर के सामने हाईवे पर रांग साइड जा रही स्कॉर्पियो और ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई. स्कॉर्पियो में बैठे दो लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. चकेरी पुलिस ने घायलों को हैलट में भर्ती कराया जहां सभी का इलाज चल रहा था. एक ही गांव के आठ लोग एमपी के पंडोखर दर्शन करने जा रहे थे.
हाईवे पर रांग साइड चलना बना काल
लखनऊ के थाना मोहनलालगंज के मीनापुर गांव के रहने वाले सुरेंद्र कुमार यादव (50) ट्रैवेल्स संचालक हैं. रविवार को वह अपने गांव के रहने वाले गुरुदीन रावत (65), उनके बेटे दशरथ, सावन और गांव के नैनी लाल उनकी पत्नी रेशमा और बेटे विशाल व भांजी लक्ष्मी के साथ मध्य प्रदेश के पंडोखर धाम दर्शन करने स्कॉर्पियो से जा रहे थे. रविवार देर रात चकेरी के कोयला नगर हाईवे पर रांग साइड से गाड़ी ले जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सीधी टक्कर मार दी.
हादसे में स्कॉर्पियो सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची चकेरी थाने की पुलिस सभी को हैलट लेकर पहुंची. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने सुरेंद्र यादव और गुरुदीन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य सभी घायलों का हैलट में इलाज चल रहा है. घायल विशाल की हालत गंभीर बनी हुई है.
चकेरी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार रांग साइड आ रहे थे. इसके चलते हादसा हुआ और दो की मौत हो गई है. ट्रक चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला था. उसकी तलाश की जा रही है.