झांसी के नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में बवाल, कश्मीर में पिटे छात्र तो यूपी में लिया गया बदला

News

ABC NEWS: जम्मू-कश्मीर के राजौरी नवोदय विद्यालय में यूपी के छात्रों की पिटाई के बाद झांसी के नवोदय विद्यालय में हंगामा हो गया. झांसी में पढ़ रहे कश्मीर के छात्रों ने मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है.  झांसी जिले के बरुआसागर में नवोदय विद्यालय में आक्रोशित छात्रों ने उपद्रव और प्रदर्शन करते हुए जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. दरअसल झांसी के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले 9वीं के कुछ छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत जम्मू-कश्मीर के नवोदय विद्यालय में वहां की संस्कृति को समझने गए थे जहां कथित तौर पर उनके साथ मारपीट हुई थी.

झांसी नवोदय के छात्रों का कहना है कि राजौरी के नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों ने झांसी (यूपी) के बच्चों से मारपीट की है. जब यह सूचना झांसी नवोदय विद्यालय के छात्रों को मिली तो उनका गुस्सा भड़क उठा. इसका बदला लेने के लिए झांसी नवोदय विद्यालय में जम्मू-कश्मीर से आए छात्रों के संग मारपीट की गई. इस दौरान जमकर लात-घूंसे चले.

जब हंगामा बढ़ गया तो नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल ने किसी तरह राजौरी के छात्रों को हॉस्टल से निकाल कर सुरक्षित जगह पर एक कमरे में बंद कर दिया. झांसी नवोदय विद्यालय के छात्रों को जब पता चला कि राजौरी के छात्रों को एक कमरे में छुपाया गया है तो वो वहां इकट्ठा हो गए और जम्मू-कश्मीर के छात्रों को बाहर निकालने के लिए स्कूल प्रबंधन पर दवाव बनाने लगे.

इस हंगामे की सूचना विद्यालय प्रबंधक ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश करने लगी. इस पर छात्रों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. छात्रों का कहना है कि पहले पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया.

इस बवाल को लेकर विद्यालय प्रशासन का मानना है कि घटना रैगिंग से जुड़ी हुई भी हो सकती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. पुलिस मौके पर मौजूद है और वरिष्ठ अफसरों को पूरे मामले की जानकारी दी गई है. अब फिर से मारपीट की स्थिति पैदा न हो इसके लिए कैंपस में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है.

रैगिंग से जुड़ा हो सकता है विवाद: प्रिंसिपल
इस घटना को लेकर नवोदय स्कूल के प्रिंसिपल आरपी तिवारी ने कहा,  ‘हमारे यहां के 20 बच्चे जम्मू गए हुए थे और वहां के 18 छात्र हमारे यहां झांसी आए हुए थे, हमारे यहां के छात्रों को सूचना मिली कि जम्मू में हमारे बच्चों को वहां के बच्चों ने पीटा है. इस बात को लेकर हमारे यहां के बच्चे आक्रोशित हो गए और जम्मू के छात्रों को पीटने की कोशिश करने लगे. किसी तरह हमने बच्चों को समझा कर जम्मू के छात्रों को अलग कमरे में सुरक्षित रखा और यहां के बच्चों को समझाया कि बस मामूली चोट आई है. स्थिति नियंत्रण में है.’

स्थिति पूरी तरह नियंत्रित: एसपी
वहीं घटना को लेकर झांसी के सिटी एसपी ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा,  ‘नवोदय विद्यालय के छात्र आक्रोशित थे, जिन्हें समझाकर हटा दिया गया है. नियम के अनुसार यहां से 20 बच्चे जम्मू-कश्मीर गए हैं और वहां के बच्चे यहां आए हैं. कुछ बच्चों को जानकारी हुई है कि यूपी के जो बच्चे वहां गए हैं उनके साथ मारपीट हुई है. ये जानकर झांसी नवोदय विद्यालय के बच्चे आक्रोशित हो गए. इसलिए हंगामे की स्थिति बनी. बच्चों को समझा कर यहां से हटा दिया गया है.’

छात्र ने पुलिस पर लगाया पीटने का आरोप
हालांकि झांसी नवोदय के एक छात्र अमर राजपूत ने पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. छात्र ने कहा कि वो लोग सिर्फ खड़े थे लेकिन अचानक लाठीचार्ज हुआ जिसमें कई बच्चे गिर गए. छात्र ने कहा कि इसके बाद कई बच्चों को लाठी और बंदूक की बट से पीटा गया जिसमें 10 से 15 बच्चे घायल हुए हैं

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media