लखनऊ में LLB की परीक्षा में नकल करते पकड़े गए रिटायर्ड IPS अधिकारी, कॉपी सील

News

ABC NEWS: लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एलएलबी की परीक्षा के दौरान एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी नकल करते हुए पाए गए. नकल करते पकड़े जाने के बाद उनकी परीक्षा कॉपी सील कर दी गई. अधिकारियों के मुताबिक, प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम एग्जाम हॉल में औचक निरीक्षण पर थी, तभी रिटायर्ड आईपीएस पर टीम को शक हुआ. जांच करने पर उनको चिट के साथ धरा गया.

बताया जा रहा है कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी का नाम राजेश कुमार है. वह केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में LLB फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़े गए. उनके पास से कल सामग्री बरामद हुई है. नकल में पकड़े गए परीक्षार्थी का मामला नियमानुसार यूएफएम कमेटी के पास भेजा गया है.

IPS की कॉपी को सील कर दिया गया
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गुरुवार को केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में एलएलबी की परीक्षा चल रही थी. इस दौरान फ्लाइंग स्कॉट ने परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में राजेश कुमार नाम के व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि वो भारतीय पुलिस सेवा से रिटायर्ड हैं. जांच के बाद उनकी कॉपी को सील कर दिया गया और उन्हें दूसरी कॉपी दी गई.

इस पूरे मामले में केएमसी भाषा विश्वविद्यालय की एग्जाम कंट्रोलर भावना मिश्रा ने बताया- “राजेश कुमार को एलएलबी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के दौरान एक टुकड़े पर लिखे पूर्वलिखित नोट्स से नकल करते हुए पाया गया. प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने उनको रंगे हाथ पकड़ा. उनकी परीक्षा कॉपी और पूर्वलिखित नोट्स जब्त कर लिए गए हैं. इसके बाद उन्हें उन्हें दूसरी कॉपी दी गई.”

भाषा विश्वविद्यालय में 3 वर्ष का एलएलबी का कोर्स शुरू किया गया है. इस बार विश्वविद्यालय ने नकल रोकने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई है. यह पहली बार है कि विश्वविद्यालय कानून की परीक्षा आयोजित कर रहा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media