कानपुर के नवाबगंज में घर में धमाके से छत उड़ी, परिवार ने कहा-फ्रिज का कंप्रेसर फटा

News

ABC NEWS: कानपुर के आजादनगर पहलवानपुरवा में सोमवार रात ढाई बजे एक घर में तेज धमाका हुआ. हादसे में मकान की छत उड़ गई। जबकि दीवार ढह गई. इसमें 7 लोग घायल हो गए। नवाबगंज थाने की पुलिस ने घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है. पहले आशंका जताई गई कि सिलेंडर या फ्रिज का कंप्रेसर फटा होगा मगर फोरेंसिक टीम को, ये सभी सुरक्षित मिले हैं.

हालांकि, एक लोहे की अलमारी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है. यहां से फोरेंसिक टीम ने सैंपल भरे हैं, ताकि धमाका कैसे हुआ? ये जांच हो सके. ये एरिया नवाबगंज थाना क्षेत्र में आता है.

‘दीवार ढहने से पता चला कि हमारे घर में विस्फोट हुआ’
ACP कर्नलगंज अकमल खान ने बताया कि सोमवार रात को करीब 2:30 बजे वंशराज के घर में जोरदार विस्फोट हुआ. मकान की पहली मंजिल पर विष्णु और सुनील सागर किराए पर रहते हैं. वंशराज ने बताया कि विष्णु जिस हिस्से में रहते हैं, वहां विस्फोट हुआ है.

उन्होंने बताया कि हम लोग उस वक्त सो रहे थे. अचानक कुछ समझ नहीं आया, लेकिन मकान की एक तरफ की दीवार ढहने से पता चला कि ये विस्फोट अपने घर में हुआ है. इसके बाद मोहल्ले के लोग जुट आए. उन्होंने मदद की. विस्फोट के बाद घर में चीख-पुकार मच गई. मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को उर्सला व हैलट में भर्ती कराया.


कौन हुए घायल
अनीता सागर (55), सुनील सागर (60), विष्णु (28), उसकी पत्नी सोनी, आदर्श(12), राम किशोर (35), उनकी पत्नी राम किशोरी (33)। राम किशोरी के सिर पर गम्भीर चोट आई है. उनकी हालत गम्भीर है.

अगल बगल के घर खाली कराए
घटना के बाद पुलिस फोर्स को मौके पर तैनात कर दिया गया है. पुलिस ने अगल बगल के मकान एहतियात के तौर पर खाली करा दिया है. फोरेंसिक टीम मामले में जांच कर चुकी है. देर शाम तक पुलिस को रिपोर्ट सौंपी जाएगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media