मान के दावे पर सवाल, गैगस्टर गोल्डी बराड़ बोला- कौन कहता है हिरासत में हूं

News

ABC NEWS: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका में पकड़े जाने का दावा करके सीएम भगवंत मान घिरते दिख रहे हैं. एक तरफ भगवंत मान ने गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में लिए जाने का दावा किया था तो वहीं अब खुद गैंगस्टर ने एक इंटरव्यू में दावा किया है कि वह तो खुला घूम रहा है. पंजाबी पत्रकार रितेश लाखी के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बराड़ ने कहा कि मैं तो आजाद पंक्षी हूं. मैं कैदी बनने की बजाय मर जाना पसंद करूंगा. 25 मिनट की इस ऑडियो क्लिप में बराड़ ने कहा कि कौन कहता है कि मुझे हिरासत में लिया गया है, मैं तो खुला घूम रहा हूं. यही नहीं उसने भारत की पुलिस को चुनौती भी दी कि हिम्मत है तो पकड़कर दिखाए.

हालांकि यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ की ही आवाज है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस बीच विपक्ष ने जरूर भगवंत मान पर झूठा दावा करने का आरोप लगाते हुए हमला बोलना शुरू कर दिया है, जिससे आम आदमी पार्टी बैकफुट पर आ गई है. भगवंत मान ने 2 दिसंबर को ही दावा किया था कि गोल्डी बराड़ को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. इस केस का मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई भी उसका ही गुर्गा बताया जाता है.

यूट्यूब को दिए इंटरव्यू में गोल्डी बराड़ ने कहा कि मुझे हिरासत में लिए जाने की बात गलत है. यहां तक कि मैं तो अमेरिका ही नहीं गया था. पंजाब के सीएम भगवंत मान ने गुजरात में चुनाव प्रचार के बीच मीडिया से बातचीत में कहा था कि अमेरिका में बराड़ को हिरासत में लिया गया है. इसके बाद पंजाब सरकार के अधिकारियों ने मीडिया कर्मियों से यहां तक कहा था कि कुछ वक्त बाद सीएम बताएंगे कि कैसे बराड़ को हिरासत में लिया गया है और कैसे यह पूरा ऑपरेशन चला है. अकाली दल के नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने भगवंत मान पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

बैकफुट पर आई AAP, बोली- केंद्र ही लेगा अब अगला ऐक्शन

अब आप के मुख्य प्रवक्ता मालविंदर सिंह कांग ने भगवंत मान के बचाव की जिम्मेदारी संभाली है. सीएम के दावे को लेकर कांग ने कहा कि केस की पूरी डिटेल तो सिर्फ केंद्र सरकार के साथ ही शेयर की जा सकती है. कांग ने कहा, ‘मेरा मजीठिया से सवाल है कि आप कैसे एक ऑडियो पर यकीन कर सकते हैं, जिसमें बोलने वाला खुद को बराड़ बता रहा है. जबकि आपको राज्य के सीएम की बात पर भरोसा नहीं है.’ कांग ने कहा कि मजीठिया इसलिए जानकारी चाहते हैं क्योंकि वह जानना चाहते हैं कि इस मामले में कैसे जांच हो रही है. अब अगला कदम तो केंद्र सरकार को उठाना है क्योंकि यह तो दो देशों के बीच का मामला है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media