ABC NEWS: भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस कार्यक्रम को बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया और ‘राम लहर’ पर एक सवाल के जवाब में कहा कि ‘ऐसी कोई लहर नहीं है. कांग्रेस नेता ने एक बार फिर सीएम हिमंत बिस्व सरमा को सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया. उन्होंने कहा कि वह जब भी लोगों से बात करते हैं तो वे बताते हैं कि राज्य में बड़ी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई है. किसान परेशान हैं और युवाओं को नौकरी नहीं मिल रही है. राहुल गांधी ने कहा कि हम इन्हीं मुद्दों को उठा रहे हैं और कामयाबी भी मिल रही है.
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांच स्तंभ बताए हैं. उन्होंने कहा कि न्याय यात्रा के पांच स्तंभ हैं जिनमें युवा न्याय, भागीदारी, नारी न्याय, किसान न्याय और श्रमिक न्याय शामिल है. राहुल गांधी ने बताया कि अगले एक-डेढ़ महीने में इन्हीं मुद्दों पर यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी अपनी बात रखेगी.कांग्रेस नेता ने असम सीएम को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि वह जो यात्रा का विरोध कर रहे हैं इससे यात्रा का फायदा हो रहा है. जो पब्लिसिटी हमें नहीं मिलती वो असम के सीएम और उनके पीछे अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं.
#WATCH | Assam: Congress leader Rahul Gandhi says, “The chief minister of the state is one of the most corrupt chief ministers in the country. Whenever I move to the state people tell me- that massive unemployment, massive corruption, massive price rise, farmers are struggling &… pic.twitter.com/is6zMEQge5
— ANI (@ANI) January 23, 2024
‘विपक्ष की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है – राहुल गांधी’
राहुल गांधी ने बताया कि मंदिर में जाने से रोकना, कॉलेज में जाने से रोकना या पदयात्रा रोकना ये तो इनकी डराने की टेक्टिस है लेकिन हम डरते नहीं. न्याय यात्रा गांव-गांव तक जा रही है. लोग भी पूछ रहे हैं कि आखिर राहुल गांधी को रोका क्यों जा रहा है. राहुल गांधी ने बताया कि विपक्ष की लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है और पार्टनर पार्टी है वो लड़ रही है.
‘यात्रा में बाधा डालकर (बीजेपी) कर रही यात्रा की मदद’
कांग्रेस नेता ने कहा कि जब वे (बीजेपी) यात्रा में बाधा डालती है तो इससे वो यात्रा की मदद ही कर रही है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि यात्रा को रोका जाए. हमें कॉलेज में जाने से रोके. कॉलेज में जाने से रोका तो पूरा कॉलेज बाहर आ गया सभी स्टूडेंट्स ने हमें सुना और देश ने सुना. जो भी इस यात्रा में आना चाहता है आ सकता है. इंडिया पार्टनर्स को भी बुलाया गया है और सबको आमंत्रित भी किया गया है. अगर वे आते हैं तो हमें अच्छा लगेगा.
‘एक तरफ मोदी-आरएसएस और एक तरफ इंडिया’
राम मंदिर प्रतिष्ठा को राहुल गांधी ने बीजेपी का राजनीतिक कार्यक्रम बताया जिसमें “मोदी जी ने पूरा फंक्शन किया.’ एक सवाल के जवाब में कि राम जी की लहर का मुकाबला करने के लिए क्यां करेंगे राहुल गांधी ने कहा कि ‘ऐसी कोई लहर नहीं है.’ हमार पांच न्याय का प्लान है और यह देश को मजबूत बनाने का प्लान है.” राहुल गांधी ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी और आरएसएस हैं और एक तरफ इंडिया है. इंडिया एक विचारधारा है, एक सोच है और आज इंडिया के पास हिंदुस्तान का तकरीबन 60 फीसदी वोट है. राहुल गांधी ने बताया कि हिंसा में पार्टी के एक नेता घायल हो गए. उन्होंने पार्टी नेता का बैंडीज वाला हाथ बताया.