चकेरी थाने पहुंचे पुलिस कमिश्नर: ऑपरेशन दृष्टि पर दिया जोर, बोले- बेहतर पुलिसिंग का दें उदाहरण

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर में पुलिस कमिश्नर शनिवार सुबह चकेरी थाने जा पहुंचे. इस दौरान पुलिस आयुक्त डॉ. आरके स्वर्णकार ने थाने की निर्माणधीन बेरक, मेस, महिला हेल्पडेस्क, डाक एवं कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि परिसर की साफ-सफाई को दुरुस्त रखकर संक्रामक रोगों से सावधानी बरतें.

साथ ही उन्होंने बेहतर पुलिसिंग के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ऑपरेशन दृष्टि को और मजबूत करने की जरूरत है. इसके लिए व्यापारियों को हर दृष्टिकोण से जागरूक करना जरूरी है. अधिकांश व्यापारियों ने दुकान के अंदर, तो कैमरे लगा रखे हैं.

उन्होंने महिला हेल्प डेस्क और कार्यालय का निरीक्षण करते हुए एफआईआर की स्थिति देखी. लंबित मामलों का जल्द निस्तारण के लिए कहा। उन्होंने रजिस्टर भी चेक किए. पुलिस कमिश्नर ने बन्दीगृह पर गन्दगी और दुर्गंध आने पर फटकार लगाई. उन्होंने थाने के पीछे बन रही बैरक का भी निरीक्षण किया.

हालांकि बाहर की ओर उसकी रिकॉर्डिंग नहीं होती. अपराध रोकने के लिए जागरूक कर दुकान के बाहर भी कैमरे की सीमा बढ़ाई जाए. इससे अपराधियों को पकड़ने में समस्या ना हो. इस दौरान डीसीपी शिवाजी शुक्ला ,एसीपी चकेरी अमरनाथ, चकेरी इंस्पेक्टर अशोक दुबे समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media