गाजियाबाद में पुलिस बूथ ही चोरी हो गया, महंत ने की पुलिस कमिश्नर से शिकायत

News

ABC NEWS: वैसे तो देश भर में पुलिस ही आम आदमी की सुरक्षा करती है, लेकिन गाजियाबाद में तो खुद पुलिस ही सुरक्षित नहीं है. कमिश्नरेट के मुरादनगर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस एक बूथ ही चोरी हो गया है. छोटा हरिद्वार के घाट पर यह पुलिस बूथ आम लोगों के सहयोग से करीब चार तीन साल पहले बनाया गया था और इसके उदघाटन के लिए मेरठ रेंज के एडीजी आए थे. उस समय दावा किया गया था कि ड्यूटी के दौरान थक जाने पर पुलिसकर्मी इस बूथ में थोड़ी देर बैठकर विश्राम कर सकेंगे.

अब पुलिस बूथ चोरी होने के बाद छोटा हरिद्वार स्थित प्राचीन शनि मंदिर के महंत मुकेश गोस्वामी ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी है. उन्होंने इस बूथ के चोरी होने में एक बड़ी साजिश की आशंका जताते हुए इसकी तलाश कराने और दोबारा से इसे घाट पर स्थापित कराने की मांग की है. महंत मुकेश गोस्वामी ने बताया कि छोटा हरिद्वार पर लगने वाले मेले में दिल्ली हरियाणा के अलावा उततर प्रदेश के मेरठ, बुलंदशहर आदि जिलों से श्रद्धालु यहां आते हैं और स्नान ध्यान करते हैं.

इन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मेले में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगती है. कई बार 24-24 घंटे लगातार यहां पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं. ऐसी स्थिति में उन्हें थोड़ी देर के लिए विश्राम की सुविधा के लिए स्थानीय लोगों ने चंदा लगाकर एक पुलिस बूथ का निर्माण कराया था और तत्कालीन एडीजी ने खुद यहां आकर इस बूथ का उद्धाटन किया था. महंत के मुताबिक पिछले मेले में फूड पॉइंट के संचालक हाजी तौहीद आलम व उसके साथियों ने क्रेन की मदद से इएस बूथ को उठवा कर अपनी दुकान के पीछे रखवा दिया था.

महंत का आरोप है कि उस समय उन्होंने बूथ हटाने का विरोध किया था, लेकिन उन्हें भरोसा दिया गया कि मेल खत्म होते ही वापस बूथ को इसी जगह पर लगा दिया जाएगा, लेकिन अब बूथ को आरोपियों ने दुकान के पास से भी उठवा दिया है. उन्होंने इस बूथ के चोरी होने जाने की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दी है. उन्होंने कई लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत देते हुए केस दर्ज कर मामले की जांच कराने का आग्रह किया है. उधर, पुलिस अधिकारियों ने इस घटना पर आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया है. कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media