PM मोदी ने अहमदाबाद में लाइन में लगकर डाला वोट, गुजरात वि.स.चुनाव में 11 बजे तक 19.17% मतदान

News

ABC NEWS: गुजरात में आज 14 जिलों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. पीएम मोदी ने लोगों से मतदान करने की अपील की. पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में डाला वोट. गुजरात विधानसभा चुनाव में आज दूसरे और आखिरी चरण के लिए मतदान जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है. गुजरात में 11 बजे तक 19.17% मतदान हुआ.

इधर पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. अहमदाबाद, वडोदरा एवं गांधीनगर सहित 14 जिलों के इन 93 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल सहित 61 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार मैदान में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अहमदाबाद में रानीप इलाके के एक स्कूल में बने मतदान केंद्र में अपना वोट डाला, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नारणपुरा इलाके में एक केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (Gujarat Assembly Election 2022 Phase 2) में कुल 2.51 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 1.22 करोड़ महिलाएं हैं. वहीं 18 से 19 वर्ष के 5.96 लाख मतदाता हैं.

पीएम मोदी ने रानिप में डाला वोट

पीएम मोदी ने अहमदाबाद के रानिप में एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर मतदान किया. उन्होंने आम नागरिकों की तरह लाइन में लगकर ही वोटिंग की. वे पोलिंग स्टेशन तक पैदल चल कर पहुंचे.

अब तक कहां कितनी फीसदी वोटिंग

गुजरात में सुबह 9 बजे तक 4.63 फीसदी वोटिंग हुई है. दोहाद में 3.37 फीसदी वोटिंग हुई। पाटन में 4.34 प्रतिशत वोटिंग. बनासकांठा में 5.36 फीसदी वोटिंग हुई है. वडोदरा में 4.15 फीदी वोटिंग और मेहसाणा में 5.44 फीसदी वोटिंग हुई है. अहमदाबाद में 4.20 प्रतिशत वोटिंग हुई है. गांधी नगर में 7.05 फीसदी वोटिंग हुई है.

 

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media