IIT Kanpur में तेंदुआ दिखने से दहशत, ड्रोन और विशेष कैमरों से चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

News

ABC News:  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर परिसर में बुधवार की सुबह पांच बजे तेंदुआ की चहल कदमी दिखाई देने की जानकारी के बाद दहशत फैल गई है. हास्टल में रहने वाले छात्रों और प्रोफसरों को बाहर सावधानी पूर्वक चलने के लिए कहा गया है. वन विभाग की पांच टीमें और आइआइटी के नौ सुरक्षाकर्मी तेंदुए की तलाश में जुट गए हैं. ड्रोन से भी तेंदुए की तलाश शुरू की गई है और सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

आईआईटी में निजी सुरक्षा एजेंसी एसआईएस के एक गार्ड ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे परिसर में हवाई पट्टी के पास एक तेंदुआ देखे जाने की जानकारी कंट्रोल रूम पर दी. कंट्रोल रूम पर आया मैसेज अन्य सुरक्षा कर्मियों को प्रसारित करके अलर्ट कर दिया गया. इसके बाद कुछ ही देर में सुरक्षाकर्मियों ने संस्थान में बाहर घूम रहे लोगों को अंदर कराया. छात्रों को हास्टल के अंदर रहने और प्रोफेसर व शिक्षकों को भी आवास एवं डिपार्टमेंट भवन में ही रहने की ताकीद की गई. बाहर निकलने वालों को सावधानी पूर्वक चलने को कहा गया. सुरक्षा एजेंसी प्रबंधन ने पुलिस और वन विभाग की टीम को सूचना देकर बुलाया. आइआइटी में बनी एयर स्ट्रिप के पास फ्लाइंग लैब के पीछे तेंदुआ देखे जाने की पुष्टि हुई. संस्थान के सुरक्षा प्रभारी प्रो. जे रामकुमार ने बताया कि अभी टीमें लगा दी गई हैं, जो तेंदुआ की तलाश कर रही हैं. लोगों को घरों व भवनों के अंदर रहने की सलाह दी गई है. आरएफओ लल्लू सिंह ने बताया कि आइआइटी से सूचना मिलने पर तेंदुआ की तलाश शुरू की गई है. आइआइटी संस्थान के पास घनी आबादी वाले मोहल्ले हैं. सुरक्षा कर्मी ने बताया जिस जगह तेंदुआ नजर आया है, वहां से नानकारी, नारामऊ, आइआइटी गेट नजदीक है. इसके अलावा बरासिरोही, आइआइटी सोसायटी, वसुंधरा विहार सटे हुए इलाके हैं. इन इलाकों में अगर तेंदुआ घुसता है तो ज्यादा खतरा होगा.  कुछ माह पहले गंगा बैराज के पास तटवर्ती इलाके में तेंदुआ की चहल कदमी से दहशत का आलम रहा था. पास के ही नवाबगंज स्थित वीएसएसपी कालेज में सीसीटीवी फुटेज में तेंदुआ दिखने के बाद लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाने लगे थे. वन विभाग की टीम को जंगल में तेंदुआ के कदमों के निशान भी मिले थे, जिसके बाद बकरी बांधकर पिजड़ा भी लगाया था. इसके बावजूद तेंदुआ पकड़ में नहीं आया था. करीब दस दिन तक पकड़े की कवायद चली थी और फिर उसके जंगल की ओर चले जाने की संभावना जता तलाश बंद कर दी गई थी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media