यूपी के 50 जिलों में एक साथ एंट्री करेगा मानसून, आंधी संग झमाझम बारिश का भी अलर्ट

News

ABC NEWS: मौसम विभाग यानी IMD ने आज से यूपी के 50 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इसी के साथ मानसून का इंतजार भी खत्म होने वाला है. बड़ी खबर यह है कि अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय अब कमजोर पड़ गया है. तूफान ने गुजरात और राजस्थान के कई इलाकों में तबाही जरूर मचाई, लेकिन किसी जनहानि की सूचना नहीं है. इसके साथ ही अब मानसून ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. जिससे क यूपी समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल रही है.

इन जिलों के लिए जारी किया गया बारिश का अलर्ट
बागपत, बरेली, बदायूं, आगरा, मथुरा, मुरादाबाद, अमरोहा, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, हापुड़, सहारनपुर, अलीगढ़, हाथरस, मुजफ्फरनगर, रामपुर, शाहजहांपुर, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, शामली, बिजनौर, नजीबाबाद, फर्रुखाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, कन्नौज, चित्रकूट, कानपुर देहात, प्रयागराज, वाराणसी समेत वेस्ट यूपी के लोनी देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम छपरौला, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, सियाना, बुलंदशहर, सिकंदराबाद, जहांगीराबाद में हल्की तीव्रता वाली बारिश हो सकती है.

UP में कब दस्तक देगा मानसून!
देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के किसान आसमान की ओर मानसून के इंतजार में टकटकी लगए देख रहे हैं. इस दौरान भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD के अनुसार यूपी में 20 जून से बादलों के आने-जाने का दौर शुरू हो जाएगा. फिलहाल यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर नोएडा तक तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है. जिससे इंसान से लेकर जानवर भी परेशान हैं.

अब उम्मीद लगाई जा रही है कि 25 जून के बाद प्रदेश में मानसून दस्तक दे सकता है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में पश्चिमी यूपी में बिजली की चमक और गरज के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी गई है. इस दौरान 70-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की भी संभावना है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media