नीलाब्जा चौधरी कानपुर के जॉइंट CP, यूपी में 8 IPS अफसरों के तबादले

News

ABC NEWS: यूपी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. ये सभी बदलाव प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में किए गए हैं. नए डीजीपी विजय कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं. नीलाब्जा चौधरी का लखनऊ से तबादला कर दिया गया है. वे अब जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) कानपुर बनाए गए हैं. वहीं, आकाश कुलहरी को भी प्रयागराज से लखनऊ लाया गया है. वे प्रयागराज में अपर पुलिस आयुक्त थे. अब लखनऊ के नए संयुक्त पुलिस आयुक्त, अपराध एवं मुख्यालय कमिश्नरेट (JCP Crime) बनाए गए हैं.

इसी तरह, रवि शंकर छवि का भी गौतमबुद्धनगर से तबादला कर दिया गया है. वे वहां अपर पुलिस आयुक्त थे. अब लखनऊ में डीआईजी लोक शिकायत बनाए गए हैं. अमित वर्मा राज्य विशेष अनुसंधान दल (SSIT) के आईजी बने रहेंगे. उनका कानपुर में अपर पुलिस आयुक्त के लिए तैनाती का आदेश निरस्त कर दिया गया है.

प्रयागराज में DCP बने पवन कुमार
आईपीएस अफसर बबलू कुमार को एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी मिली है. वे अब नोएडा (गौतमबुद्धनगर) में एडिशनल पुलिस कमिश्नर होंगे. इससे पहले वो लखनऊ में भ्रष्टाचार निवारण संगठन में डीआईजी के रूप में पदस्थ थे. वहीं, पवन कुमार को प्रयागराज कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है. वे अब तक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स विभाग में पुलिस अधीक्षक थे.

सुनीति को नोएडा में डीसीपी बनाया
श्रीमती सुनीति को गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है. वे अभी लखनऊ में प्रशासन मुख्यालय में एसपी के रूप में तैनात थीं. श्रद्धा नागेंद्र पांडे को प्रयागराज कमिश्नरेट का पुलिस उपायुक्त (DCP) बनाया गया है. वे लखनऊ में मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में एसपी के रूप में पदस्थ थीं.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media