91 साल की उम्र में दिल दे बैठे 630 करोड़ की कंपनी DLF के मालिक KP Singh

News

ABC NEWS: ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन… जगजीत सिंह के मशहूर गजल की यह लाइन DLF ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन कुशाल पाल सिंह यानी केपी सिंह (KP singh) पर बिल्कुल सटीक बैठती है. दरअसल, केपी सिंह को 91 साल की उम्र में प्यार हो गया है. बता दें कि DLF ग्रुप के दिग्गज कारोबारी की पत्नी इंदिरा का 2018 में कैंसर की वजह से निधन हो गया था. इसके बाद से ही वह अकेले रह रहे थे.

क्या कहते हैं KP सिंह?
सीएनबीसी टीवी-18 को दिए इंटरव्यू में केपी सिंह ने इस नए रिलेशन के बारे में जानकारी दी है. केपी सिंह ने बताया, “मेरी पत्नी ने निधन से 6 महीने पहले वादा करने को कहा था कि मैं हार नहीं मानूं. मेरे पास आगे बढ़ने के लिए एक नई लाइफ है.” केपी सिंह ने आगे कहा- मेरी पत्नी चाहती थी कि मैं जीवन से हार नहीं मानूंगा. उसके ये शब्द मेरे साथ रहे.

इंटरव्यू में अपने वैवाहिक जीवन के बारे में बताते हुए केपी सिंह ने कहा, “मेरा वैवाहिक जीवन बहुत ही शानदार रहा है. मेरी पत्नी मेरी पार्टनर ही नहीं दोस्त भी थी। हमारी ट्यूनिंग अच्छी थी. आजीवन साथ रहने की जो कोशिश थी, वो अधूरी रह गई.”

पार्टनर से मिलता है एनर्जी 
उन्होंने कहा, “65 साल साथ रहने के बाद जब आप अपने साथी को खोते हैं तो उदास हो जाते हैं. कंपनी चलाने के लिए सकारात्मक और सक्रिय रहने की जरूरत है. जब आप किसी प्रियजन को खो देते हैं, तो स्थिति बदल जाती है. अब अकेले जीवन बिता रहे हैं.” DLF ग्रुप के एमेरिटस चेयरमैन ने आगे कहा कि मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि एक नई पार्टनर मिली है. उसका नाम शीना है. वह मेरे जीवन के सबसे अच्छे लोगों में से एक है. वह ऊर्जावान है. वह मुझे अपने पैर की उंगलियों पर रखती है. वह मुझे प्रेरित है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media