काशी और अयोध्या के बीच आना जाना होगा आसान, शुरू होगी सीधी बस सेवा

News

ABC NEWS: तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम ने काशी से अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है. बनारस से जौनपुर के शाहगंज, अकबरपुर व गोसाईंगंज होते हुए चार अनुबंधित बसों का परिचालन होगा. साधारण व एसी श्रेणी की दो बसें दिन और उतनी ही रात में चलेंगी. आरएम गौरव वर्मा के अनुसार 15 फरवरी तक अनुबंध की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाने की संभावना है.

बनारस से अयोध्या के लिए रोडवेज की अभी सीधी बस सेवा नहीं है. (एक बस अकबरपुर तक जाती है). बनारस से अयोध्या के लिए आधा दर्जन बसें वाया सुल्तानपुर होकर जाती हैं. इस रूट से बनारस से अयोध्या की दूरी 215 किमी है जबकि शाहगंज-अकबरपुर रूट से 20 किमी से अधिक की दूरी कम हो जाएगी.

सीधी बस सेवा न होने से ज्यादातर श्रद्धालु बनारस से ट्रेनों के जरिए अयोध्या पहुंचते हैं. सीधी सेवा के तहत नई बसें चलने से श्रद्धालुओं को सहूलितयत के साथ परिवहन निगम को भी आर्थिक लाभ होगा.

नेपाल सीमा तक वाया रुपईडीहा
आरएम ने बताया कि नेपाल सीमा तक आवागमन आसान करने के लिए बहराइच के रूपईडीहा तक दो और बसों के संचालन की तैयारी है. अभी इस रूट पर दो बसें चलती हैं.

शक्तिनगर रूट पर बढ़ा दबाव 
वाराणसी-शक्तिनगर रूट पर बसें तो पर्याप्त संख्या में हैं लेकिन सवारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस मार्ग पर भी छह नई बसें चलाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है. क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि तय रूटों पर अनुबंध के आधार पर साधारण और एसी बसें चलाई जाएंगी.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media