हाईस्कूल में 5वीं रैंक पाने वाली कानपुर की अंशिका IAS अफसर बनकर करना चाहती हैं देश सेवा

News

ABC NEWS: ( भूपेंद्र तिवारी ) कानपुर के महर्षि दयानंद बब्बू लाल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा अंशिका दीक्षित ने यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया है. जबकि इसी स्कूल के हाईस्कूल छात्र अंकुश ने यूपी में 97.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में छठवां स्थान हासिल किया है. दोनों छात्रों ने टॉप-5 और टॉप-10 में अपनी जगह बनाकर कानपुर और अपने स्कूल का नाम रोशन किया है.

अंशिका बताती है कि उसका लक्ष्य आईएएस अफसर बनना है. वह IAS बनकर देश सेवा करना चाहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि सफलता के पीछे सबसे बड़ी बात निरंतरता है. उन्होंनें पढ़ाई और क्लास को कभी भी ब्रेक नहीं किया. उसकी सफलता के पीछे यह भी एक बड़ी वजह है.

फौजी की बेटी ने हासिल की यूपी में पांचवी रैंक

अंशिका दीक्षित ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में स्टेट टॉप किया है. अंशिका दीक्षित ने 600 में 584 यानी 97.33% अंक हासिल किए हैं. अंशिका घाटमपुर तहसील के बनहरी गांव के रहने वाली हैं. वह मुरलीपुर स्थित महर्षि दयानन्द बब्बू लाल इंटर कॉलेज मे हाईस्कूल कि छात्रा हैं. इसी कॉलेज से दो अन्य छात्रों ने भी टॉप किया है. अंशिका दीक्षित ने कहा कि उन्होंने पढ़ाई को कभी खुद पर हावी नहीं होने दिया. हमेशा पढ़ाई को एंज्वाय किया. मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी बनाकर यह मुकाम हासिल किया है. सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल और सोशल मीडिया इस्तेमाल करती थीं.

सेल्फ स्टडी से मिली सफलता, मोबाइल और सोशल मीडिया से दूरी

अंशिका कहती हैं, कि ” मुझे कभी कोचिंग की जरूरत महसूस नहीं हुई. मेरे घरवालों ने पढ़ाई के लिए कभी मना नहीं किया. अंशिका ने बताया कि उसकी मां निशा दीक्षित ग्रहणी है, पिता फौज से रिटायर है. अंशिका ने बताया कि मैं पूरी तैयारी खुद से करती थी। पढ़ाई में पिता सहयोग करते थे, किताब से खुद नोट्स तैयार किए. उनको ही जब मन करता था तब पढ़ती थी. कोई निश्चित शेड्यूल नहीं था कि कितने घंटे पढ़ने हैं, लेकिन पांच से छह घंटे औसतन पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है.

पढ़ाई को दिमाग पर हावी नहीं होने दिया

अंशिका ने बताया कि जब मेरा मन होता था तब मैं पढ़ाई करती थी. मै घर पर हर वक्त किताब लेकर नहीं बैठी रहती थी. कभी भी पढ़ाई को खुद पर हावी होने नहीं दिया. लेकिन जब भी और जब तक पढ़ा तो पूरा मन लगाकर पढ़ाई की है. मैथ और सांइस मुझे सबसे ज्यादा पसंद है. अंशिका ने बताया कि उन्होंने महर्षि बब्बू लाल इंटर कॉलेज में छठवीं क्लास में दाखिला लिया था.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media