Kanpur: परिचित ही निकले वृद्ध दंपति की हत्या के कातिल, ऐसे हुआ हत्या-डकैती का खुलासा

News

ABC News:  ककवन के फत्तेपुर गांव में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या के बाद डकैती का कानपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मृतक बुजुर्ग दंपति के मुंहबोले नाती ने ही पांच दोस्तों के साथ हत्या और डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से चार आरोपियों को अरेस्ट करके वारदात का खुलासा कर दिया. जबकि मास्टर माइंड समेत दो आरोपी फरार हैं. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने शुक्रवार दोपहर को पुलिस लाइन में वारदात को खुलासा किया. उन्होंने बताया कि ककवन के फत्तेपुर गांव में 13 जनवरी की रात को गांव बीडीसी राजकुमार के पिता छम्मी लाल (78) और उनकी मां इमरती देवी (75) की गला घोंट कर हत्या कर दी थी. ककवन थाने की पुलिस डबल मर्डर और डकैती की एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच कर रही थी. हत्याकांड का खुलासा करने के लिए डीसीपी वेस्ट विजय ढुल की निगरानी में 5 टीमों को लगाया था. जांच में सामने आया कि औरैया निवासी और वारदात का मास्टर माइंड मुंहबोले नाती हिमांशु ने अपने पांच दोस्तों के साथ डकैती के लिए वारदात को अंजाम दिया था. अपने शौक को पूरा करने के लिए टीन एजर्स छह दोस्तों ने रूह कंपा देने वाली इस वारदात को अंजाम दिया. ऐसे हुई पूरी वारदात वारदात का मास्टर माइंड औरैया के सूरजपुर गांव का रहने वाला हिमांशु राजकुमार के परिवार से पूर्व परिचित था. राजकुमार ने बताया कि मास्टर माइंड हिमांशु के मामा ग्राम बछना थाना बिल्हौर में रहते हैं और राजकुमार की तीन बहनों रानी, सोनतारा और नन्ही की शादी हिमांशु के पास चिकता थाना बिधूना जनपद औरैया में हुई है. जब भी राजकुमार अपनी बहन के घर जाता था तब हिमांशु के घर भी जरूर मिलने जाता था. इसके चलते दोनों परिवारों के बीच नजदीकी थी और हिमांशु राजकुमार को मामा और उनके पिता छम्मी लाल को नाना कहता था. हिमांशु अपने पांच दोस्तों के साथ वारदात वाली रात 11 बजे दो बाइक से फत्तेपुर गांव पहुंचा. छम्मी लाल को नाना कहकर दरवाजा खुलवाया और बोला कि हम लोग परीक्षा देने आए थे. देरी हो गई है अब घर नहीं जाएंगे और यहीं पर रुकेंगे. इसके बाद सभी छम्मी लाल के घर में रुक गए और वारदात को अंजाम दिया. हिमांशु ने खुलवाया दरवाजा हिमांशु द्वारा घर का दरवाजा खटखटाकर, अपना परिचय देते हुए गुटका लेने के बहाने दरवाजा खुलवाया तथा घर में प्रवेश किया और छम्मीलाल से उसे व उसके साथियों को रात्रि में वहीं रुकने हेतु आग्रह किया गया. जिस पर छम्मीलाल द्वारा उनके लिए घर के बरामदे में रुकने हेतु बिस्तर एवं रजाई की व्यवस्था कर दी. रात तीन बजे की वारदात रात्रि को समय लगभग 03.00 बजे जब छम्मीलाल और उनकी पत्नी गहरी नींद में सोये थे तब हिमांशु ने अपने साथियों के साथ मिलकर वृद्ध दम्पत्ति की गला घोंट कर हत्या कर दी और सपना के कमरे में जाकर तमंचे से डराकर अलमारी में रखी नगदी और जेवरात निकाल लिये और उसे बंधक बनाकर दोनों मोटर साइकिल पर सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये. कई साल से परिचित था मास्टर माइंड हिमांशु राजकुमार के द्वारा बताया गया कि हिमांशु से उनका कई साल का परिचय है क्योंकि हिमांशु के मामा ग्राम बछना थाना बिल्हौर में रहते हैं और राजकुमार की तीन बहनों रानी, सोनतारा, नन्ही की शादी हिमांशु के गाँव के समीप गाँव चिकता थाना बिधूना जनपद औरैया में हुयी है. जब भी राजकुमार अपनी बहन के घर जाता था तब हिमांशु के घर भी जरूर मिलने जाता था. तरक्की देख हिमांशु ने बनाया प्लान विगत कुछ वर्षों में राजकुमार ने अपने जीवन में काफी तरक्की की थी और हिमांशु को लगता था कि राजकुमार के पास काफी धन दौलत होगी. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना की साजिश रची थी. टीम को मिला एक लाख का इनाम पूरी घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड द्वारा टीम को उत्साहवर्धन हेतु एक लाख रुपये नगद इनाम देने की घोषणा की गई है. फरार अभियुक्तों पर 50 हजार का इनाम डकैती की घटना में फरार चल रहे शेष दो अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी हेतु 50-50 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया. जेल भेजे गए डकैती और डबल मर्डर के आरोपी विवेक कुमार यादव पुत्र मोहन सिंह निवासी ग्राम पटना अहिरवा कटरा जनपद औरैया उम्र 24 वर्ष (पेशा- सटरिंग का काम) ईशू उर्फ अखिलेश चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह निवासी ग्राम सूरजपुर जनपद औरैया उम्र 21 वर्ष (पेशा- बीएससी तृतीय वर्ष) शिशु यादव उर्फ अभिषेक पुत्र करणवीर सिंह निवासी नगला वीजा पटना जनपद औरैया उम्र 22 वर्ष (पेशा- कृषि) अतुल कुमार पुत्र मुन्नु उर्फ सुरेश निवासी ग्राम रूपपुर थाना अछल्दा जनपद औरैया जनपद औरैया उम्र 23 वर्ष (पेशा- कृषि)

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media