ABC News: महाराजगंज जेल में बंद कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक सोलंकी को जाजमऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इश्तियाक सोलंकी के खिलाफ रंगदारी और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज था.

इरफान सोलंकी के चाचा इश्तियाक के खिलाफ यह मुकदमा बेगमगंज के कंघी मोहाल निवासी नसीम आरिफ की ओर से दर्ज कराया गया था. इसमें कहा गया था कि जब वह, समाजसेवी अकील अहमद खां के साथ अपने वाजिदपुर स्थित प्लॉट जा रहे थे, तो डिफेंस कॉलोनी निवासी इश्तियाक सोलंकी, आदिल रसीद, शकील बेग, सब्बर हुसैन आदि वहां पर आ गए. यही पर प्लॉट देने के नाम पर इश्तियाक सोलंकी आदि ने धमकी दी थी. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि इस मामले में कई महीनों से विवेचना चल रही थी. गवाह और सबूतों के आधार पर इश्तियाक सोलंकी की गिरफ्तारी की गई है.