Kanpur: सालासर बालाजी की निकाली शोभायात्रा, भक्तों ने झुकाए शीश, हुई पुष्पवर्षा

News

ABC News: हनुमान जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर श्री सालासर बालाजी मंडल ने द्वारिकाधीश रोड, कमला टावर स्थित मंदिर से शोभायात्रा निकाली. उत्साह के बीच फहराती ध्वज पताकाओं और पुष्प वर्षो के बीच श्रद्धालुओं ने सालासर बाला जी के चित्र के समक्ष शीश नवाकर सुख समृद्धि की कामना की.

सालासर बाला जी मंडल के जन्मोत्स्व पर कमला टावर स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में सुबह अभिषेक पूजन किया गया. बालाजी महाराज की आरती कर उन्हें सवामनी भोग अर्पित किया गया. शाम को मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा का शुभारंभ रामदेवरा धाम के महेश बंग ने किया. यात्रा में भगवान गणेश, राम दरबार, भगवान श्री कृष्ण, संत मोहन दास के रथ चल रहे थे. 101 ध्वज पताकाओं के साथ भक्त शोभायात्रा के साथ चल रहे थे. रास्ते भर यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई. शोभायात्रा कमलाटावर से काहूकोठी, जनरलगंज, हालसी रोड, धनकुट्टी, कलक्टरगंज, बिरहाना रोड होते हुए वापस कमलाटावर में पूर्ण हुई. रास्ते भर सालासर भगवान के भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे. हर तरफ भक्ति का उल्लास दिखाई दिया. इस दौरान विनोद बेरीवाल, आनंद मोदी, मदन लाखोटिया, ज्ञानेंद्र विश्नोई समेत अन्य लोग रहे.


रिपोर्ट: सुनील तिवारी

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media