ABC News: कचहरी में विधायक इरफान सोलंकी की पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर काबू से बाहर हो गई. इस दौरान यहां पर कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों ने पुलिस की धक्कामुक्की हो गई. पुलिस ने यहां पर बदसलूकी भी की. मामले को तूल पकड़ता देखकर अफसरों ने एक्शन लिया है.
दिनांक 24.02.23 को मा0 न्या0 में इरफान सोलंकी की पेशी के दौरान पुलिस कर्मियों एवं मीडिया बन्धुओं के बीच असामंजस्य की स्थिति उत्पन्न होने के एवं पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान संयुक्त पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/fNmSQJAYDl
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) February 24, 2023
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बदसलूकी और धक्का-मुक्की करने के मामले में थानेदार समेत दो पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की है. कोतवाली थाना प्रभारी को हटाकर डायल-112 से अटैच कर दिया गया. जबकि दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को कानपुर कोर्ट में सपा विधायक इरफान सोलंकी की पेशी थी. पेशी के बाद इरफान सोलंकी कोर्ट से बाहर निकल रहे थे. इस दौरान कवरेज कर रहे मीडिया कर्मी और इरफान की सुरक्षा में मौजूद पुलिस कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की और मारपीट हो गई थी. मामले में मीडिया कर्मियों ने दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. मामले की प्राथमिक जांच और वायरल वीडियो में पुलिस कर्मी धक्का-मुक्की करते हुए साफ दिखाई दिए थे. इसके चलते कोतवाली थाना प्रभारी शरदेंदु पांडेय को डायल-112 ट्रांसफर कर दिया गया. जबकि दरोगा लक्ष्मी रतन को लाइन हाजिर कर दिया गया. ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि मामले की जांच भी कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के बाद मामले में विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. मीडिया कर्मियों से धक्का-मुक्की करने वाले पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई भी होगी.