डेंगू की चपेट में आए कानपुर अफसर: एडीएम सिटी अस्पताल में भर्ती, एसीएम-7 PGI शिफ्ट

News

ABC NEWS: डेंगू के डंक ने एडीएम सिटी और एसीएम-7 समेत 43 और लोगों को बीमार कर दिया है. दोनों अफसरों की हालत गंभीर बनी हुई है. उर्सला में भर्ती डेंगू की शिकार युवती ने टीबी समेत अन्यै बीमारियों के चलते दम तोड़ दिया. नई लिस्ट आने के बाद जिले में आधिकारिक रूप से डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या 74 हो गई है.

पत्नी समेत एडीएम सिटी अस्पताल में भर्ती


एडीएम सिटी अतुल कुमार और उनकी पत्नी को भी डेंगू ने अपनी चपेट में ले लिया है. हालत बिगड़ने पर बुधवार रात रीजेंसी में भर्ती कराया गया. एसीएम-7 राजेश कुमार की हालत ज्यादा बिगड़ने पर PGI लखनऊ में भर्ती कराया गया. प्रशासनिक अफसर उनकी हालत पर लगातार निगाह रखे हैं. तबीयत खराब होने पर उन्हें जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है और उनकी जगह पर दूसरे मजिस्ट्रेट को तैनाती दी गई है.

डेंगू से जिले में तीसरी मौत
प्राइवेट अस्पताल से उर्सला भेजी गई डेंगू पॉजीटिव रूबी (27) ने गुरुवार देर रात दम तोड़ दिया. उन्हें टीबी समेत अन्य बीमारियां भी थीं और हालत लगातार गंभीर बनी हुई थी. सीएमओ डा. आलोक रंजन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, जिले में इस सीजन में पहली बार डेंगू के 40 नए मरीज सामने आए हैं. कानपुर में डेंगू से ये तीसरी मौत है.

बीते 24 घंटे में आए नए पॉजिटिव
सिंह (75), रेनू सूर्यवंशी (37), महिमा कटियार (18), अभिनाथ कुमार (40), सक्षम (12), काजल सिंह (18), बैजनाथ (57), ज्योति (21), शिव (06), शांति (18), सुरेंद्र (66), सलोनी (36), अर्पित (27), सुशीला (58), अभिषेक शुक्ला (28), रन्नो (24), साहिल (15), सुरेश गुप्ता (18), अनुरा तिवारी (28), वैभव कांडपाल (07), शोभा कंडपाल (35), रागिनी (38), कार्तिक (12), अलीसर (35), मयंक (27), प्रतीक (09), विजय लक्ष्मी (44), शिवा पांडेय (13), राधेश्याम (64), राघव (09), आमिर (20), फरहान रजा (21), अभिषेक (26), शिवबरन सिंह (60) व समीर (09).

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media