Kanpur: मेट्रो लाई NCMC कार्ड, किराए में मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट, यहां भी हो सकेगा उपयोग

News

ABC News : मेट्रो की यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए एनसीएमसी कार्ड कल लॉन्च किया जाएगा. मुख्य सचिव डीएस मिश्र कानपुर मेट्रो के एनसीएमसी कार्ड का लोकार्पण करेंगे. यूपीएमआरसी अफसरों का कहना है कि एनसीएमसी कार्ड धारक को मेट्रो से यात्रा के दौरान किराए में 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी. देश में दूसरी जगह मेट्रो समेत अन्य जगहों पर इस कार्ड का उपयोग हो सकेगा.

कानपुर मेट्रो की यात्रा को स्मार्ट करने के क्रम में यूपी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन एनसीएमसी कार्ड की सुविधा प्रदान करेगा. इसका लोकार्पण आइआइटी मेट्रो स्टेशन पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र करेंगे. इस दौरान यूपीएमआरसी एमडी सुशील कुमार भी रहेंगे. मेट्रो अफसरों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, एनसीएमसी को डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह उपयोग किया जा सकेगा और यात्रियों को अलग से टिकट खरीदने की जरूरत नहीं है. कार्डधारक को हर यात्रा पर 10 प्रतिशत छूट का लाभ मिलेगा. इस कार्ड की एक और बड़ी विशेषता यह है कि यह एक इंटर.ऑपरेबल ट्रांसपोर्ट कार्ड है. इसका मतलब एनसीएमसी स्वीकार करने वाले देश के दूसरे मेट्रो, बस, पार्किंग, रीटेल सेवाओं के लिए भी इस कार्ड का प्रयोग कर सकेंगे. यात्रा के लिए लाइन में लगने की आवश्यकता नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि 23 बैंक पहले ही अपने ग्राहकों को एनसीएमसी कार्ड प्रदान कर रहे हैं. सबसे ज्यादा बैंक कानपुर मेट्रो में ये सुविधा प्रदान कर रहे हैं.

कानपुर मेट्रो में गोस्मार्ट एनसीएमसी कार्ड की यह योजना पीपीपी मोड में एसबीआई के साथ लागू की गई है. यह योजना ‘मेक इन इंडिया‘ का हिस्सा है और एसबीआई कार्ड ‘RuPay‘ सिस्टम के साथ है. कानपुर मेट्रो पहले से ही अपने टिकट काउंटरों और टिकट वेंडिंग मशीन से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई के साथ पूर्ण डिजिटल भुगतान मोड के माध्यम से मेट्रो टिकट प्रदान कर रही है. कानपुर मेट्रो में मेट्रो ऐप द्वारा क्यूआर कोड टिकट जनरेट करके मेट्रो टिकट के रूप में स्मार्ट मोबाइल फोन उपयोग करने की भी सुविधा है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media