ABC News: ठंड के रिकॉर्ड तेवरों से जूझ रहे कानपुर में शनिवार का दिन भी कोल्ड डे के रूप में दर्ज हुआ. पहाड़ोें से आ रही बर्फीली हवाओें के कहर के आगे सूरज की भी लुकाछिपी जारी रही. उत्तर पश्चिमी सर्द हवाओं की वजह से सूरज के तेवर भी काफी नरम रहे, जिसकी वजह से सूर्यदेव भी लोगों को राहत नहीं दे पाये.
सुबह कोहरे की सफेद चादर तनने के बाद दिन में शीतलहर ने अपना जबरदस्त प्रभाव दिखाया. शीतलहर की वजह से घरों से लेकर दफ्तरों में हीटर ही लोगों के लिए राहत का सहारा बने. जो राहगीर सड़क पर निकले, वह भी पूरी तरह से गर्म कपड़ों से लदे हुए नजर आए. मकर संक्रांति से पहले ठंड के ऐसे तेवर का प्रभाव लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा है. इन सबके बीच शनिवार को भी न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. लगातार दूसरे दिन पारे के तीन डिग्री पर लुढ़कने का असर पूरे दिन देखा गया. सीएसए के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि पूरे कानपुर मंडल में कोल्ड डे के बाद शीतलहर अपना असर दिखा रही है. मौसम के तेवरों को देखते हुए पाला पड़ने की भी आशंका जताई जा रही है.