Kanpur: IIT में तेंदुए का नहीं लगा सुराग, बढ़ाए गए कैमरे, Viral Video से दहशत

News

ABC News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) में हवाई पट्टी के पास बुधवार की सुबह सुरक्षा एजेंसी के गार्ड को दिखे तेंदुआ का पता 24 घंटे बाद भी नहीं चल सका है. पूरा दिन ड्रोन से निगरानी और वन विभाग की टीमें तलाश करती रहीं लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे संस्थान के सुरक्षा प्रबंधन ने फर्जी बताया है. इसके बाद से दहशत और बढ़ गई है. फिलहाल वन विभाग की टीम कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाकर तेंदुए की तलाश कर रही हैं.

बुधवार तड़के निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड ने संस्थान में अकादमिक ब्लाक के पीछे एयर स्ट्रिप के पास झाड़ियों में तेंदुआ दिखाई देने की जानकारी कंट्रोल रूम को दी थी. इसके बाद सुरक्षा अधिकारी तमाम गार्डों को लेकर पहुंचे और अलर्ट जारी कर लोगों को घरों के अंदर रहने के लिए कहा गया. वन विभाग की टीम बुलाकर तेंदुए की तलाश कराई गई लेकिन कहीं भी पता नहीं लगा. वन विभाग की टीम को तेंदुए के पगचिह्न भी नहीं दिखे हैं. ड्रोन कैमरों की मदद से एयर स्ट्रिप के आसपास जंगल में तेंदुए को ढूंढा गया लेकिन कामयाबी नहीं मिली. इस बीच संस्थान में तेंदुआ घूमने का वीडियो वायरल हो गया, जिससे दहशत बढ़ गई. गुरुवार सुबह भी एक वीडियो वायरल हुआ, इसमें तेंदुए को हास्टल के पास कारीडोर से सटा खड़ा दिखाया जा रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सुरक्षा अधिकारी वन विभाग की टीम के साथ तुरंत हास्टल पहुंचे और वहां लगे कैमरों की फुटेज खंगाली लेकिन उसमें तेंदुआ कहीं नजर नहीं आया. सुरक्षा प्रभारी प्रो. जे. रामकुमार ने बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह फर्जी है. उसे किसी ने जानबूझकर दहशत बढ़ाने के लिए तस्वीर में तेंदुए की पुराना वीडियो जोड़कर (इमेज मार्फिंग तकनीक से) बनाया है. अबतक संस्थान परिसर में कहीं भी तेंदुआ होने का प्रमाण नहीं मिला है. कई स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षाकर्मियों को भी अलर्ट करके जंगल के क्षेत्र से संस्थान की ओर सभी स्थानों पर तैनात किया गया है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media