Kanpur: आग बुझाना बना चुनौती, हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में बने मकान और दुकान कराए गए खाली

News

ABC News: बांसमंडी स्थित थोक कपड़ा मार्केट में लगी आग किसी चुनौती से कम नहीं दिख रही है. देर रात से शनिवार शाम तक कई बार ऐसा रहा, जब रह रहकर आग धधकने लगती, हालांकि, फायर कर्मी पूरी शिद्दत के साथ आग बुझाने के लिए जी जान से जुटे हैं. इन सबके बीच डीजी फायर अविनाश चंद्र भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं.

मीडिया से बात करते हुए कहा कि कपड़ा मार्केट में 30 से ज्यादा फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं. लगभग आग पर काबू पाया गया है. शॉर्ट सर्किट की वजह से ये घटना घटी है. दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आग पर पूरी तरह काबू पाकर ही दम लेंगे.

एनओसी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 2015 से पहले फायर एनओसी की जरूरत नहीं होती थी. फायर सेफ्टी के लिए नए इक्विपमेंट दिए जाएंगे. कानपुर में खराब पड़ी हाइड्रोलिक फायर टेंडर की मशीन को लेकर कहा कि इंजीनियर बुलाकर उसे ठीक कराया जाएगा. उधर, आग की वजह से सुपर हमराज कॉम्प्लेक्स के बगल में बने 3 मकान और 4 दुकानों को खाली करा लिया गया है.

इनके ऊपर के हिस्से में आग लग चुकी है. जिन तीन लोगों के मकान खाली कराए गए हैं. उनमें रिजवान, असलम और फैजान का मकान शामिल है. इसके नीचे के आसिफ, गुड्डू, जुबैर और सारिक की दुकानों को भी खाली कराया गया है. वहीं, आईआईटी कानपुर की टीम घटनास्थल पर पहुंची है.

खबरों से जुड़े लेटेस्ट अपडेट लगातार हासिल करने के लिए आप हमें  Facebook, Twitter, Instagram पर भी ज्वॉइन कर सकते हैं … Facebook-ABC News 24 x 7 , Twitter- Abcnews.media Instagramwww.abcnews.media

You can watch us on :  SITI-85,  DEN-157,  DIGIWAY-157


For more news you can login- www.abcnews.media