ABC News: गर्मी के इस मौसम में वाहनों में आग लगने की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है. रविवार को यशोदा नगर बाईपास पर एक चलती बाइक में आग लग गई. इस दौरान बाइक सवार ने उतर कर अपनी जान बचाई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
नौबस्ता के आवास-विकास निवासी नागेंद्र नया गंज स्थित एक कपड़े के शोरूम में काम करते हैं. रविवार सुबह वह बाइक से दुकान जा रहे थे. रास्ते में यशोदा नगर बाईपास के पास उनकी बाइक में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. बाइक से धुआ निकलता देख कर उन्होंने उतर कर अपनी जान बचाई. कुछ ही देर में बाइक धू-धूकर जलने लगी. आनन-फानन में पुलिस और दमकल को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी. थाना प्रभारी संजय पांडे ने बताया कि बाइक में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. उसे बुझा लिया गया है.